Move to Jagran APP

Deoria News: नगरीय निकायों में शुरू हुई चुनाव की सुगबुगाहट, दुरुस्त होगी मतदाता सूची

देवरिया जिले में नगरीय निकायों में चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। ऐसे में जिले के तीन नगर पंचायतों पथरदेवा बैतालपुर व तरकुलवा में मतदाता सूची दुरुस्त करने की कवायद शुरू होने वाली है। हालांकि अब जिले में नगर पंचायतों की संख्या छह हो गई है।

By MAHENDRA KUMAR TRIPATHIEdited By: Pragati ChandPublished: Sun, 18 Sep 2022 06:35 PM (IST)Updated: Sun, 18 Sep 2022 06:35 PM (IST)
Deoria News: नगरीय निकायों में शुरू हुई चुनाव की सुगबुगाहट, दुरुस्त होगी मतदाता सूची
नगरीय निकायों में शुरू हुई चुनाव की सुगबुगाहट। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

देवरिया, जागरण संवाददाता। देवरिया जनपद के नगर निकायों में चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। नवसृजित तीन नगर पंचायतों समेत 14 नगर निकायों में मतदाता सूची दुरुस्त किए जाने के निर्देश राज्य निर्वाचन आयोग ने दिए हैं। इसके लिए डीएम ने सभी अधिशासी अधिकारी को अपने-अपने नगर निकाय का समन्वय अधिकारी नामित किया है।

loksabha election banner

इन नगर पंचायतों में दुरुस्त होगी मतदाता सूची

जनपद में वैसे तो नवसृजित नगर पंचायतों की संख्या छह हो गई है, लेकिन अभी तक तीन नगर पंचायतों पथरदेवा, बैतालपुर व तरकुलवा में मतदाता सूची दुरुस्त करने की कवायद की जाएगी। शेष तीन नगर पंचायतों हेतिमपुर, मदनपुर व भलुअनी में शासन से निर्देश मिलने के बाद मतदाता सूची को तैयार किया जाएगा।

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने सदर तहसील क्षेत्र के नगर पालिका परिषद देवरिया, नगर पंचायत गौरीबाजार, रामपुर कारखाना, बरियारपुर व नवसृजित नगर पंचायत पथरदेवा, बैतालपुर, तरकुलवा, बरहज तहसील क्षेत्र के नगर पालिका परिषद गौरा परिषद, रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत रुद्रपुर, भाटपाररानी तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत भाटपाररानी, सलेमपुर तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत सलेमपुर, भटनी, मझौलीराज, लार के अधिशासी अधिकारी को समन्वय अधिकारी नामित किया है।

संबंधित तहसीलों के एसडीएम जहां सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व तहसीलदार अतिरिक्त रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाए गए हैं। सभी एसडीएम अपने अपने क्षेत्र के नगर निकायों में मतदाता सूची तैयार करने, पुनरीक्षण करने व अपडेट करने के लिए तीन दिन के भीतर बीएलओ की तैनाती करेंगे। इसके अलावा सेक्टर आफिसर व पर्यवेक्षक की भी तैनाती करेंगे। प्रत्येक मतदान स्थल पर एक बीएलओ और पांच से 10 बीएलओ पर एक पर्यवेक्षक व पांच से आठ पर्यवेक्षक पर सेक्टर आफिसर नियुक्त किए जाएंगे।

भलुअनी नगर पंचायत घोषित होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटाखा फोड़ा

प्रदेश सरकार द्वारा भलुअनी को नगर पंचायत घोषित करने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को मंडल अध्यक्ष प्रमोद सिंह के नेतृत्व में जुलूस निकालकर पटाखे फोड़ कर खुशी जताया। कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े के साथ मिठाइयां बांटी। मंडल अध्यक्ष प्रमोद सिंह ने कहाकि भलुअनी को नगर पंचायत घोषित कर विधायक दीपक मिश्र शाका ने समूचे क्षेत्र का सम्मान बढ़ाया है। इससे दर्जनों गांवों का कायाकल्प होगा। युवा नेता मानवीर सिंह ने कहाकि भलुअनी नगर पंचायत होने से क्षेत्र के विकास के साथ युवाओं को रोजगार मिलेगा। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रमोद सिंह,क्षेत्र पंचायत सदस्य अजय सिंह,अष्टभुजा श्रीवास्तव, डाक्टर वाई के तिवारी, मंजू मिश्रा, सुनील जायसवाल,जितेन्द्र तिवारी, दीनबन्धु पाठक,अभिषेक गुप्ता,विजय वर्मा,लोकेश सिंह,मनोज तिवारी, ओमप्रकाश यादव मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.