Move to Jagran APP

सर्जन बनकर मरीजों की सेवा करना चाहती हूं : सुहानी

देवरिया: जिला टाप करने वाली नवजीवन मिशन स्कूल सोनूघाट की छात्रा सुहानी जायसवाल ऑल इंडिया

By JagranEdited By: Published: Sat, 26 May 2018 11:41 PM (IST)Updated: Sat, 26 May 2018 11:41 PM (IST)
सर्जन बनकर मरीजों की सेवा करना चाहती हूं : सुहानी
सर्जन बनकर मरीजों की सेवा करना चाहती हूं : सुहानी

देवरिया: जिला टाप करने वाली नवजीवन मिशन स्कूल सोनूघाट की छात्रा सुहानी जायसवाल ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइसेंज (एम्स) में सर्जन बनकर गरीबों की सेवा करना चाहती है। बरहज के शंकर वस्त्रालय निवासी बिजनेसमैन पिता संजय जायसवाल की संतान सुहानी का कहना है कि एम्स एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा में 27 मई को शामिल होगी। इसके लिए तैयारी में जुटी थी। सुहानी को भौतिक व रसायन विज्ञान विषय में विशेष दिलचस्पी है। गाना सुनना, जोक्स व कामिक्स पढ़ना पसंद है। देश के पूर्व राष्ट्रपति व मिसाइलमैन डा.एपीजे अब्दुल कलाम को आदर्श मानती है। वह कहती है कि इंटर की तैयारी के लिए कुछ अलग नहीं किया बल्कि हर दिन 5-6 घंटे स्वाध्याय किया। इसका फायदा यह हुआ कि सभी विषयों पर मजबूत पकड़ बन गई।

loksabha election banner

-----------------

न्यूरो सर्जन बनने का सपना

चित्र परिचय: 26 डीईओ-23 जेपीजी।

देवरिया: गोंडा जिले के मूल निवासी व देवरिया सीनियर सेकेंड्री स्कूल के छात्र अभिषेक ¨सह ने जनपद में दूसरा स्थान हासिल किया है। अभिषेक ने बताया कि उसके पिता धीरेंद्र ¨सह देवरिया में प्राथमिक विद्यालय में बतौर अध्यापक तैनात थे, लेकिन उनका तबादला हो गया और वह गोंडा आ गए हैं। उसने नियमित पांच से छह घंटे नियमित तैयारी की। उसे रसायन विज्ञान में गहरी रुचि है। न्यूरो सर्जन बनकर मरीजों की सेवा करना चाहता है। उसे पढ़ना, गाना सुनना बेहद पसंद है। खेल में क्रिकेट उसे भाता है। समय मिलने पर क्रिकेट में हाथ अजमाता है।

-----------------

सीए बनने का ख्वाब देख रही निकिता

चित्र परिचय: 26 डीईओ-13 जेपीजी।

देवरिया: देवरिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा निकिता केसरी ने भी जनपद में दूसरा स्थान हासिल किया है। शहर के राम गुलाम टोला निवासी ओमप्रकाश केसरी की पुत्री निकिता चार्टेर्ड अकाउंटेंट (सीए) बनना चाहती है। निकिता ने कामर्स से इंटर में 96.2 फीसद अंक हासिल किया है। उसके पिता पान का व्यवसाय करते हैं। उसकी माता अलका देवी गृहिणी हैं। निकिता ने बताया कि वह रोज चार से छह घंटे पढ़ाई की। उसे परीक्षा परिणाम आने पर विश्वास ही नहीं हो रहा था कि इतने बेहतर अंक उसने हासिल किया है। विद्यालय में पहुंचने पर प्रधानाचार्य अनिता मिश्रा ने मिठाई खिलाकर बधाई दी।

-------------------

डाक्टर बनकर देश का सेवा करूंगा

चित्र परिचय: 26 डीईओ-47 जेपीजी।

देवरिया: नवजीवन मिशन स्कूल सोनूघाट के छात्र राजवर्धन ने जनपद में तीसरा स्थान हासिल किया है। भलुअनी थाना क्षेत्र के शिवधरिया निवासी राजवर्धन का परिवार शहर से सटे दानोपुर में रहता है। राजवर्धन ने बताया कि डाक्टर बनाकर देश सेवा करना चाहता है। उसे भौतिक, रसायन व जीव विज्ञान में बेहद रुचि है। इंटर परीक्षा की तैयारी पूरे मनोयोग से की। रोज तीन से चार घंटे पढ़ाई की। उसके पिता दिनेश कुमार बिहार के नरकटियागंज में अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी हैं। माता सरोज देवी गृहिणी हैं। तीन भाइयों में वह बीच का है। उसे पढ़ने व क्रिकेट खेलने का शौक है। संगीत सुनना भी उसे पसंद है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.