Move to Jagran APP

यूपीटीईटी में 92.74 फीसद अभ्यर्थी शामिल

जनपद के 27 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित यूपी टीईटी 201

By JagranEdited By: Published: Sun, 18 Nov 2018 10:56 PM (IST)Updated: Sun, 18 Nov 2018 11:06 PM (IST)
यूपीटीईटी में 92.74 फीसद अभ्यर्थी शामिल
यूपीटीईटी में 92.74 फीसद अभ्यर्थी शामिल

देवरिया : जनपद के 27 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित यूपी टीईटी 2018 में बड़ी तादाद में अभ्यर्थी शामिल हुए। परीक्षा में कुल 23443 में 21743 (92.74 फीसद) अभ्यर्थी उपस्थित थे। शांतिपूर्ण व नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए अफसर केंद्रों पर दौड़ते रहे। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

loksabha election banner

यूपी टीईटी को लेकर कई दिनों से तैयारियां चल रही थी। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कोषागार में रखे गए प्रश्नपत्रों व ओएमआर शीट को कड़ी निगरानी में परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाया गया। प्रथम पाली में जनपद के परीक्षा केंद्रों पर सुबह नौ बजे से ही अभ्यर्थी पहुंचने लगे। प्रमाण-पत्रों की प्रमाणित फोटो कापी की जांच के बाद ही प्रवेश दिया गया। उनके पहचान पत्रों की भी जांच की गई। इस दौरान कई केंद्रों पर अभ्यर्थियों से नोकझोंक भी हुई। वहीं प्रथम पाली में कई परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने से अव्यवस्था सामने आई है। प्रथम पाली की प्राथमिक स्तर के टेस्ट के लिए कुल 15735 में 14572 उपस्थित व 1163 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। जबकि द्वितीय पाली में उच्च प्राथमिक स्तर के लिए कुल 7708 में 7171 अभ्यर्थी उपस्थित व 537 अनुपस्थित रहे। दोनों पालियों में टेस्ट सकुशल संपन्न होने अफसरों ने राहत की सांस ली। जिलाधिकारी अमित किशोर, एसपी एन.कोलांची, नोडल अधिकारी मुख्य राजस्व अधिकारी राम सहाय यादव, एडीएम वित्त एवं राजस्व सीताराम गुप्ता, एडीएम प्रशासन राकेश कुमार पटेल, जिला विद्यालय निरीक्षक शिवचंद राम, बीएसए माधव जी तिवारी, एडीआइओएस राम हुजूर, एसडीएम रामकेश यादव, एएसडीएम डा.संजीव यादव आदि व्यवस्था में लगे रहे।

--------------------

अफसरों के पास पहुंचती रही शिकायतें

देवरिया: यूपीटीईटी के दौरान कई परीक्षा केंद्रों पर नकल कराने की शिकायतें अफसरों के पास पहुंचती रही। बेसिक शिक्षा विभाग के कुछ शिक्षकों को करमदानी इंटर कालेज मझगांवा परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी करने से रोक दिया गया। इस पर शिक्षकों ने डीएम समेत अन्य अफसरों से शिकायत की। डीएम ने बीएसए माधव जी तिवारी को मौके पर भेजा। उसके बाद एडीआइओएस राम हुजूर व बाद में खुद डीएम अमित किशोर पहुंच गए। डीएम व एसपी ने सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की। केंद्र व्यवस्थापक से पूछने पर पता चला कि जितने कक्ष निरीक्षकों की आवश्यकता थी, उसकी पूर्ति हो गई है। देर से पहुंचने वाले शिक्षकों को बाहर कर दिया गया। अन्य परीक्षा केंद्रों से भी इसी तरह की शिकायतें अफसरों के मोबाइल के जरिये पहुंचती रही।

------------------

परीक्षा केंद्र से बाहर किए एनआइओएस डीएलएड के छात्र

देवरिया: यूपीटीईटी में एनआइओएस से डीएलएड करने वाले अधिकतर अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों से बाहर कर दिया गया। इसको लेकर अभ्यर्थियों ने नाराजगी जाहिर की और डीएम आवास पर शिकायत करने पहुंच गए। उनका कहना था कि उनके पास प्रथम वर्ष अंक-पत्र की इंटरनेट कापी है। कुछ परीक्षा केंद्रों पर उन्हें शामिल होने दिया गया, लेकिन कुछ जगहों पर उन्हें रोक दिया गया, जिसमें बब्बन ¨सह इंटर कालेज हरैया, कस्तूरबा ग‌र्ल्स इंटर कालेज, सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्या मंदिर देवरिया खास, राजकीय इंटर कालेज व सेंट्रल एकेडमी समेत कई परीक्षा केंद्र शामिल हैं। अभ्यर्थी अभिषेक, कृष्ण कुमार पांडेय, पवन कुमार ¨सह, संदीप चौरसिया, सरिता कुशवाहा, बबीता मिश्रा आदि डीएम आवास पर पहुंची।

----------------------

जलपान के लिए दुकानों पर उमड़ी भीड़

देवरिया: यूपीटीईटी समाप्त होने के बाद अभ्यर्थियों की भीड़ जलपान करने के लिए दुकानों उमड़ पड़ी। वहीं सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रही। शहर के सिविल लाइन रोड समेत अन्य जगहों पर जाम लग गया।

-----------------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.