Move to Jagran APP

चोरी की घटना के पर्दाफाश को थाने पहुंचे व्यापारी

व्यापार मंडल के अध्यक्ष सन्निवेश द्विवेदी के नेतृत्व में व्यापारी थाने पहुंचे और पर्दाफाश करने की मांग की। थानाध्यक्ष मुकेश मिश्र ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

By JagranEdited By: Published: Sat, 23 Jan 2021 01:46 AM (IST)Updated: Sat, 23 Jan 2021 01:46 AM (IST)
चोरी की घटना के पर्दाफाश को थाने पहुंचे व्यापारी
चोरी की घटना के पर्दाफाश को थाने पहुंचे व्यापारी

देवरिया : खुखुंदू कस्बा में सराफा दुकान में हुई चोरी के मामले में एक पखवारा का समय गुजर जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ है। घटना का पर्दाफाश न होने से आक्रोशित व्यापारी थाने पर पहुंचे और जल्द घटना के पर्दाफाश की मांग की।

loksabha election banner

कस्बे में श्रवण बरनवाल की दुकान में सात जनवरी को चोरी हो गई थी। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष सन्निवेश द्विवेदी के नेतृत्व में व्यापारी थाने पहुंचे और पर्दाफाश करने की मांग की। थानाध्यक्ष मुकेश मिश्र ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही इस घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

एडीएम न्यायालय ने की जिला बदर की कार्रवाई

देवरिया: अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश कुमार मंगला के न्यायालय ने गौरा निवासी मनीष राय पर छह माह के लिए जिला बदर की कार्रवाई किया है। अब छह माह तक मनीष को बलिया जनपद के बैरिया थाना क्षेत्र में रहना होगा। यह कार्रवाई रामपुर कारखाना थानाध्यक्ष की रिपोर्ट पर किया गया है।

अनुपालन न करने पर अवमानना की होगी कार्रवाई

देवरिया: बीडी बुद्ध अनुसूचित प्राथमिक विद्यालय पिपरा दीक्षित भटनी के ग्रांट मामले में हाईकोर्ट इलाहाबाद ने सख्त रुख अख्तियार किया है। न्यायमूर्ति सुनीत कुमार की खंडपीठ ने बीडी शिक्षा संस्थान की याचिका पर बीएसए को एक सप्ताह के अंदर आदेश का अनुपालन करने को कहा है, ऐसा न होने पर बीएसए के विरुद्ध अवमानना की कार्रवाई की जाएगी। बीएसए संतोष कुमार राय ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन किया जाएगा।

पुलिस ने पूछताछ के लिए दो को उठाया

देवरिया : लार थाना क्षेत्र के बरडीहा से दो लोगों को पुलिस ने उठा लिया। बताया जा रहा है कि गोरखपुर जनपद के बड़हलगंज की पुलिस देर रात गांव पहुंची और गांव के दो लोगों को भूसा बनाने वाली मशीन के मामले में पूछताछ को हिरासत में ले लिया है। उधर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है।

विवाद सुलझा, दंपती हुए एक साथ

देवरिया: महिला ऐच्छिक ब्यूरो पुलिस कार्यालय में पुलिस कर्मियों की पहल से शुक्रवार को एक दंपती फिर एक हो गया। भाटपाररानी के कुंइचवर निवासी अखिलेश कुमार व उनकी पत्नी प्रतिभा के बीच मनमुटाव हो गया था। जिसके चलते दोनों अलग-अलग रह रहे थे। पुलिस ने पहल की और दोनों के बीच बने मनमुटाव को दूर कर लिया गया। इसके बाद प्रतिभा पति के साथ पुलिस कार्यालय से ही ससुराल के लिए विदा हो गई।

बिहार के छपरा में सीआइबी का छापा, टिकट दलाल गिरफ्तार

देवरिया : भटनी सीआइबी की टीम ने शुक्रवार को बिहार के छपरा के देवलखा भीट्टी में छपरा आरपीएफ के साथ छापेमारी की। इस दौरान टीम ने दिनेश सिंह निवासी बनियापुर छपरा को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 28 अदद रेल ई टिकट बरामद किया है। भटनी के प्रभारी संजय राय ने कहा कि इस मामले में छपरा में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

अनिल पांडेय बने डीसीआरबी प्रभारी

देवरिया : पुलिस अधीक्षक डाक्टर श्रीपति मिश्र ने शुक्रवार की रात कानून व्यवस्था को लेकर एक इंस्पेक्टर व चार उप निरीक्षक के कार्यक्षेत्र में फेरबदल कर दिया। जिसमें इंस्पेक्टर अनिल पांडेय को पुलिस लाइन से डीसीआरबी प्रभारी, उप निरीक्षक वीर बहादुर सिंह को कोरोना सेल, सम्मन सेल से तनवीर अहमद को सदर कोतवाली, सुनील कुमार पटेल को पुलिस लाइन से थाना खुखुंदू, राहुल सिंह को भटनी से पुलिस लाइन तैनाती की गई है।

एसपी ने किया पुलिस लाइन का निरीक्षण

देवरिया: पुलिस अधीक्षक डा.श्रीपति मिश्र शुक्रवार को पुलिस लाइन का निरीक्षण किए। बैरक, भोजनालय व प्रशासनिक भवन को उन्होंने देखा, इस दौरान कुछ कमियां दिखी तो उसमें सुधार करने का उन्होंने निर्देश दिया।

पांच बंदी पहुंचे अस्पताल

देवरिया: जिला कारागार में जांच की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में बंदियों को जांच के लिए जिला अस्पताल ले आना पड़ता है। शुक्रवार को भी जिला कारागार से पांच बंदी अस्पताल आए और पैथालाजी से जांच करा कारागार वापस हो गए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.