Move to Jagran APP

विकास कार्यो की धीमी प्रगति पर जताई नाराजगी

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : उत्तर प्रदेश विधान मण्डल की सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम की संयुक्त स

By JagranEdited By: Published: Tue, 01 May 2018 10:13 PM (IST)Updated: Tue, 01 May 2018 10:13 PM (IST)
विकास कार्यो की धीमी प्रगति पर जताई नाराजगी
विकास कार्यो की धीमी प्रगति पर जताई नाराजगी

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : उत्तर प्रदेश विधान मण्डल की सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम की संयुक्त समिति की द्वितीय उप समिति के सभापति रामचन्द्र यादव ने कलेक्ट्रेट में 50 लाख से ऊपर के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए जिला कारागार कर्वी, राजकीय महा विद्यालय पाही, भजन संध्या स्थल एवं परिक्रमा मार्ग के विकास का कार्य, स्वदेश योजना के अंतर्गत परिक्रमा पथ पर कवर शेड, फूड प्लाजा, माडर्न टायलेट, रामघाट व मध्य प्रदेश को जोड़ने हेतु फुट ओवरब्रिज के कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए।

loksabha election banner

जिलाधिकारी विशाख जी से कहा कि जो कार्य अभी शुरु नहीं हुए 15 मई तक चालू कराएं। एक माह बाद कार्यों की प्रगति की रिर्पोट समिति को दें। अधिशाषी अभियंता आवास विकास के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण मांगा। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रूकमाखुर्द, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रैपुरा के अलावा राजकीय हाई स्कूलों में रौली कल्याणपुर, भरतकूप, नोनार,सुरसेन, सेमरिया चरणदासी, बियावल, इटवाडुडैला, एलेहा बढ़ैया, बड़ी मड़ैयन, चांदी, टिकरी कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये। उत्तर प्रदेश वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड द्वारा वर्ष 2017-18 में पं. दीन दयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना के तहत 640 लक्ष्य के सापेक्ष 80 लाभार्थियों को अनुदान दिया गया। परन्तु निजी भूमि दूकान निर्माण योजना, लाण्ड्री ड्राइक्लीनर्स योजना में अभी तक किसी व्यक्तियो का चयन नहीं किया गया है। जिसमें इच्छुक व्यक्तियों से सम्पर्क एवं संवाद करके योजना को शुरू कराने के निर्देश दिया।मऊ-सराय अकिल मार्ग पर यमुना नदी महिला घाट सेतु के संबंध में कहा कि जो भी समस्याएं आयें उच्च अधिकारियों को बतायें।सौभाग्य योजना में 355 ग्रामों के सापेक्ष 244 ग्रामों व 1196 मजरों के सापेक्ष 880 मजरों में विद्युतीकृत का कार्य पूर्ण करा दिया गया है शेष ग्रामों व मजरों में कार्यदायी संस्था द्वारा पोल व तार लगाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन ग्रामों व मजरों में कार्य पूर्ण हो गये वहां कितने तार, खम्भे, धनराशि व्यय हुई है, को पें¨टग से लिखायें। सौभाग्य या अन्य योजना से बस्तियों व मजरों का शत प्रतिशत विद्युतीकरण किया जाय। कोई समस्या हो तो जन प्रतिनिधि, जिलाधिकारी के संज्ञान में लाकर समस्या को दूर किया जाय। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं के विद्युत संयोजन 41252 के सापेक्ष 20546 बीपीएल, एपीएल उपभोक्ताओं को दिया गया है। जिन्हें शत प्रतिशत संयोजन करने के निर्देश दिये।

छीबों, कैलाहा, धुस मैंदान, खोंपा, न्यू रामनगर, न्यू सरैंया में 33/11 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्रों की प्रगति धीमी पाये जाने पर नराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि 20 जून तक उपकेन्द्रों का निर्माण कार्य पूरा किया जाय। वन निगम द्वारा तेंदू पत्ता, जड़ी बूटी के उत्पादन मात्रा अंकित पायी गयी परन्तु रायल्टी अंकित न पाये जाने पर अलग से सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। क्षेत्र में आंवला, बहेरा, चिरौंजी, महुआ के क्रय हेतु 10 सब स्टेशन खुलवाया जाना है उसकी सूची विधायक, जिलाधिकारी को दी जाय। सभापति ने कहा कि योजनाओं को निर्धारित समय के अंतर्गत पूर्ण किया जाय अब स्टीमेट रिवाइज की पुनरावृत्ति न की जाय। मोटे अनाजों के क्रय केन्द्र खोले जायें। जिससे किसान अपने अनाज बेच सकें। ग्लास फैक्ट्री बरगढ़ की हाई कोर्ट में चल रहे मुकदमें के फैसले की रिर्पोट समिति को उपलब्ध करायी जाय। आवास विकास परिषद कर्वी में किसानों की जमीन अधिकृत की गई थी इस प्रकरण को जिलाधिकारी को स्वयं देखने के निर्देश दिये। बैठक में समिति के सदस्य विधायक ¨तदवारी बृजेश कुमार प्रजापति, सरेनी रायबरेली धीरेन्द्र बहादुर ¨सह, बिन्दकी फतेहपुर कर्ण¨सह पटेल, कर्वी चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय, मानिकपुर आरके ¨सह पटेल, सुल्तानपुर सूर्यभान ¨सह सहित पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा, मुख्य विकास अधिकारी जय प्रकाश पांडेय आदि मौजूद रहें।

विकास भवन निर्माण की होगी टीएसी जांच

निर्माणाधीन विकास भवन का समिति ने निरीक्षण किया। मुख्य विकास अधिकारी कक्ष को देखा जिसमें मुख्यमंत्री और डा. भीमराव रामजी अम्बेडकर की फोटो न लगी होने पर नाराजगी जताई और तत्काल फोटो लगायी जाने के निर्देश दिए। सभापति ने कहा कि जिन कार्यालयाध्यक्षों के यहां फोटो नहीं लगायी गई है तत्काल लगायी जाय। उन्होंने दूसरे मंजिल का भी निरीक्षण किया जिसमें कार्य संतोषजनक न पाये जाने पर टीएसी जांच के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि कार्यदायी संस्था को जिन तिथियों में कितनी धनराशि उपलब्ध करायी गई है। उसका पूर्ण विवरण समिति को तत्काल उपलब्ध कराएं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.