Move to Jagran APP

छात्राओं को सक्षम बनाने के लिए दिया प्रशिक्षण

जागरण संवाददाता इलिया (चंदौली) मिशन शक्ति अभियान के तहत बुधवार को ताइक्वांडो एसोसिएशन चंद

By JagranEdited By: Published: Wed, 25 Nov 2020 10:36 PM (IST)Updated: Wed, 25 Nov 2020 10:36 PM (IST)
छात्राओं को सक्षम बनाने के लिए दिया प्रशिक्षण
छात्राओं को सक्षम बनाने के लिए दिया प्रशिक्षण

जागरण संवाददाता, इलिया (चंदौली) : मिशन शक्ति अभियान के तहत बुधवार को ताइक्वांडो एसोसिएशन चंदौली की ओर से कस्बा स्थित राज नारायण मेमोरियल इंटर कॉलेज में छात्राओं को सक्षम बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। उन्हें जूड़ो कराटे सिखाया गया। विपरीत परिस्थितियों में उन्हें विरोध करने के साथ मुकाबला करना होगा। पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 , वूमेन पावर हेल्पलाइन नंबर 1090 पर सूचित करने की जानकारी दी गई। प्रधानाचार्य शिव मूर्ति तिवारी, एसआइ राजेंद्र पटेल, आजाद हुसैन व छात्राएं मौजूद थीं। भोजापुर में पांच कुंडीय यज्ञ को भूमि पूजन

loksabha election banner

सात दिवसीय सीताराम महायज्ञ भूमि व झंडा पूजन के साथ शुरू

जागरण संवाददाता, सकलडीहा (चंदौली) : सकलडीहा के भोजापुर गांव में सात दिवसीय सीताराम महायज्ञ के लिए बुधवार को भूमि पूजन व झंडा पूजन का कार्यक्रम वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ। यज्ञ के मुख्य यजमान डा. बालेश्वराचार्य महराज ने कहा फरवरी माह में होने वाले सात दिवसीय महायज्ञ के लिए भूमि पूजन का कार्य किया गया। यज्ञ का प्रारंभ माघ माह में होगा। यज्ञ का उद्देश्य समाज के कल्याण व कोरोना महामारी से विश्व को निजात दिलाना है। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष एसजे सिंह, आशुतोष सिंह, मुन्ना सिंह आदि मौजूद थे।

----------------------------------------

पीएचसी की टीम ने की 125 लोगों की जांच

जागरण संवाददाता, बरहनी (चंदौली) : स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने बुधवार को 125 लोगों की रैपिड टेस्टिग किट से कोरोना जांच की। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा, रितेश कुमार ने बताया कोविड 19 से सतर्क रहने की जरूरत है। सरकार की गाइड लाइन एवं बचाव के नियमों का पालन करें। थोड़ी भी लापरवाही भारी पड़ सकती है। टीम द्वारा कवरूवा एवं दुधारी गांव 125 लोगों की जांच की। इस मौके पर रीना, सीमा, लक्ष्मी, संध्या, विनय कुमार, संजय कुमार, विक्रांत सिंह, अभिमंयु, अमरेश आदि उपस्थित थे।

------------------------------------

तीन पशु तस्कर गिरफ्तार जागरण संवाददाता, सैयदराजा (चंदौली) : पुलिस ने मंगलवार की रात नौबतपुर पुलिस बूथ के समीप एक ट्रक से 10 बेजुबानों को मुक्त कराया और तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार किया। उपनिरीक्षक मनोज मिश्र पुलिस बल के साथ वाहनों की जांच कर रहे थे। एक ट्रक में हलचल होने पर उसकी तिरपाल हटवाकर देखा तो चार गाय और छह बैल मिले। पुलिस ने बेजुबानों को पशुपालकों की सुपुर्दगी में दे दिया। पकड़े गए तस्करों में सलमान और अनिल साहू कौशांबी व नूरे फतेहपुर जिले का है।

--------------------------------------

मांगों को लेकर क्रू लाबी में धरना आज

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : श्रम विरोधी कानून लागू करने, रेलवे सहित देश की राष्ट्रीय संपत्तियों के निगमीकरण के विरोध में गुरुवार को ईस्ट सेंट्रल रेलवे इंप्लाइज यूनियन, आल इंडिया लोको रनिग स्टाफ एसोसिएशन एवं आरकेटीए के सदस्य प्रदर्शन करेंगे। दोपहर 12 से तीन बजे तक पीडीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म एक स्थित क्रू लाबी के पास मांगों को लेकर आवाज बुलंद की जाएगी। यह जानकारी मंडल सचिव संतोष कुमार पासवान ने दी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.