Move to Jagran APP

मंडल में पहुंची तीन ट्रेनें, पहले दिन उतरे 458 और चढ़े 289 यात्री

मंडल में पहुंची तीन ट्रेनें पहले दिन उतरे 45

By JagranEdited By: Published: Mon, 01 Jun 2020 11:47 PM (IST)Updated: Tue, 02 Jun 2020 06:07 AM (IST)
मंडल में पहुंची तीन ट्रेनें, पहले दिन उतरे 458 और चढ़े 289 यात्री
मंडल में पहुंची तीन ट्रेनें, पहले दिन उतरे 458 और चढ़े 289 यात्री

जासं, पीडीडीयू (चंदौली) : कोविड-19 महामारी की वजह से ठप ट्रेन सेवाएं सोमवार से शुरू हुई। व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया। यात्रियों के लिए प्लेटफार्म पर गोले बनाए गए ताकि शारीरिक दूरी का पालन हो सके। फुट ओवरब्रिज में एक तरफ से आना व दूसरी तरफ से जाने की व्यवस्था की गई। जंक्शन पहुंचने वाले यात्रियों की थर्मल स्कैनिग से जांच की गई। कंफर्म टिकट वाले यात्री को ही यात्रा करने की अनुमति दी गई। पहले दिन पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल में तीन ट्रेन पहुंचीं। पीडीडीयू जंक्शन पर 458 यात्री उतरे, जबकि 280 यात्री ट्रेन में चढ़े। दो माह बाद जंक्शन पूरी तरह गुलजार रहा। वरिष्ठ अधिकारी व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे।

loksabha election banner

ट्रेनों का परिचालन शुरू होने की जानकारी होने के बाद ही अधिकारी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में लगे हुए थे। यात्रियों को शारीरिक दूरी का पालन करने लिए जीआरपी व आरपीएफ के जवान मुस्तैद रहे। वहीं हर यात्री को मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया था। सुबह जब यात्री जंक्शन पर पहुंचे तो उन्हें यात्री प्रतीक्षालय के पास रोक दिया गया। यहां सबसे पहले यात्री के बैगों को सैनिटाइज किया गया। इसके बाद शारीरिक दूरी का पालन कराते हुए प्लेटफार्म तक पहुंचाया गया। मेडिकल विभाग की टीम ने यात्रियों की थर्मल स्कैनिग से जांच की। इसके बाद यात्री प्लेटफार्म पर पहुंच रहे थे। सभी यात्रियों के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड कराया जा रहा था। जिनके मोबाइल में यह एप नहीं था डाउनलोड कराया गया। यात्रियों को एप के महत्व के बारे में भी जानकारी दी गई। पंफलेट से किया जागरूक

अभी तक यात्रियों को जहरखुरानों से दूर रहने, ट्रेनों में ज्वलनशील पदार्थ लेकर न चलने और नशा न करने के बारे में जागरूक किया जा रहा था। जागरूकता की इस कड़ी में एक और चीज बढ़ गई। यात्रियों को हाथ साफ रखने, शारीरिक दूरी बनाए रखने, मास्क पहनने आदि के बारे में जागरूक किया जाने लगा है ताकि यात्रियों को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंच सके। डीसीएम ने जाना हाल

मंडल वाणिज्य प्रबंधक मोहम्मद इकबाल ने जंक्शन के आरक्षण काउंटर का जायजा लिया। इस दौरान काउंटर की व्यवस्थाओं की जांच की और साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया। टिकट लेने के लिए लाइन में लगे यात्रियों को शारीरिक दूरी बनाकर टिकट लेने की अपील की गई। डीसीएम ने हर व्यवस्थाओं का गहनता से अवलोकन किया। इतने चढ़े और उतरे यात्री

पीडीडीयू जंक्शन पहुंची 02303 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस से 61 यात्री उतरे, जबकि 47 सवार हुए। 02393 राजेंद्र नगर-नई दिल्ली से 107 उतरे और 123 चढ़े। वहीं गया जंक्शन पहुंची 02366 रांची-पटना गया एक्सप्रेस में 290 उतरे और 119 सवार हुए। सभी यात्रियों की जांच के बाद ही यात्रा करने की अनुमति दी जा रही थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.