Move to Jagran APP

चोरी की नौ कार संग तीन अंतरप्रांतीय वाहन चोर गिरफ्तार

जागरण संवाददाता चंदौली स्थानीय पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने क्षेत्र के कटसिला गांव से गुरुव

By JagranEdited By: Published: Sat, 06 Nov 2021 05:26 PM (IST)Updated: Sat, 06 Nov 2021 05:26 PM (IST)
चोरी की नौ कार संग तीन अंतरप्रांतीय वाहन चोर गिरफ्तार
चोरी की नौ कार संग तीन अंतरप्रांतीय वाहन चोर गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, चंदौली : स्थानीय पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने क्षेत्र के कटसिला गांव से गुरुवार की रात अंतरप्रांतीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर जनपद और बिहार से चोरी के नौ वाहनों में आठ स्विफ्ट डिजायर कार व एक स्कार्पियो बरामद की। 19 जाली आधार कार्ड, वाहनों की एनओसी व रजिस्ट्रेशन प्रपत्र, एक प्रिटर, दो कंप्यूटर मानीटर, दो लैपटाप, बायोमेट्रिक मशीन, एटीएम कार्ड व नकदी भी मिली है। शातिर चोर मध्य प्रदेश के भोपाल, देवास व उज्जैन से कारें चोरी कर नंबर और रजिस्ट्रेशन बदल कर बिहार में बेच देते थे। एसपी अंकुर अग्रवाल ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में गिरफ्तारी और बरामदगी के बारे में जानकारी दी। पुलिस टीम को 25 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की।

prime article banner

कहा मध्य प्रदेश के भोपाल, देवास व उज्जैन से कारें चोरी होने का मुकदमा दर्ज था। इस बाबत एमपी और चंदौली क्राइम ब्रांच की टीम वाराणसी एआरटीओ कार्यालय में दबिश दे चुकी थी। वहां से एक बाबू और आउट साइडर को पकड़ा गया तो कार चोरी में पूर्वांचल के गिरोह के शामिल होने के सुराग मिले। इस पर क्राइम ब्रांच और पुलिस को सक्रिय कर दिया गया था। शातिर चोर गाड़ियों के कागज कूटरचित तरीके से वाराणसी एआरटीओ कार्यालय के संविदाकर्मी की मदद से तैयार कराते थे। दफ्तर में काम करने वाला कंप्यूटर आपरेटर अपने एक साइबर कैफे संचालक साथी के जरिए वाहनों के फर्जी प्रपत्र, आधार कार्ड और पैन कार्ड तैयार करता था। चोरी की गाड़ियों का वास्तविक कागज बनाकर बिहार सहित अन्य स्थानों पर बेच देते थे। शातिर चोर परिवहन विभाग के साफ्टवेयर में तकनीकी कमियों का फायदा उठाते थे। बताया कि इसको लेकर आरटीओ कार्यालय वाराणसी को पत्र लिखकर अवगत कराया गया था। गिरोह के सरगना मिथिलेश ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से यह काम कर रहा है और साथियों की मदद से 25 गाड़ियों को फर्जी तरीके से रजिस्ट्रेशन कराकर बेच चुका है। पुलिस ने प्रिटर और लैपटाप भी बरामद किया। पुलिस ने वाराणसी के ढेलवारिया गांव निवासी मिथिलेश कुमार मौर्य, पहाड़िया नक्खीघाट के पालचंद नियोगी, इलिया थाना के मनकपड़ा के शिवाजी को गिरफ्तार किया है। वहीं वराणसी के हाजीपुर निवासी धीरज चौबे और मध्य प्रदेश के वनखेड़ी निवासी कमल सिंह के नाम सामने आए हैं। पुलिस उन्हें तलाश रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.