Move to Jagran APP

रुकीं सात राजधानी एक्सप्रेस, 465 चढ़े और उतरे 621 यात्री

जंक्शन पर रूकीं सात राजधानी 465 चढ़ें और उतरें 621 यात्री

By JagranEdited By: Published: Wed, 13 May 2020 08:56 PM (IST)Updated: Wed, 13 May 2020 10:35 PM (IST)
रुकीं सात राजधानी एक्सप्रेस, 465 चढ़े और उतरे 621 यात्री
रुकीं सात राजधानी एक्सप्रेस, 465 चढ़े और उतरे 621 यात्री

जासं, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : डेढ़ महीने बाद रेलवे जंक्शन गुलजार नजर आने लगा। बुधवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर सात राजधानी एक्सप्रेस रुकीं। यहां पर 621 यात्री उतरे जबकि 465 रवाना हुए। ट्रेन पकड़ने आने वाले यात्री पहले ही जंक्शन पर पहुंच गए थे। आरपीएफ व जीआरपी के जवान भी मुस्तैद रहे। उतरने और चढ़ने वाले यात्रियों की एहतियात के तौर पर थर्मल स्कैनिग से जांच की गई। इसके बाद ट्रेनों में सवार किया गया।

prime article banner

लॉकडाउन के कारण लगभग 40 दिन ट्रेनों के पहिये थम गए थे। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए एक जगह से दूसरी जगह की यात्रा पर रोक लगा दी गई थी। इस वजह से हजारों की तादाद में लोग जहां तहां फंस गए। ऐसे लोगों के लिए दिल्ली से 15 ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया। ट्रेनें देश के विभिन्न प्रांतों के लिए चल रही हैं। जंक्शन से रोजाना आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों का ठहराव हो रहा। ट्रेनों में सफर करने वाले लोग अन्य प्रक्रियाओं को पूरा कराने के लिए पांच से छह घंटे पहले ही जंक्शन पर पहुंच जा रहे हैं। विशेष श्रेणी के यात्रियों के लिए खुला पीआरएस काउंटर

लॉकडाउन में पास वाले यात्रियों को राहत देने के लिए पीआरएस काउंटर (कैशलेस) जंक्शन पर खोला गया है। विशेष श्रेणी के लोगों के पास टिकट प्राप्ति के लिए टिकट काउंटर के अलावा और कोई विकल्प मौजूद नहीं है, इसीलिए ऐसे यात्रियों के लिए यात्री आरक्षण केंद्र (पीआरएस काउंटर) खोले गए हैं। काउंटर सिर्फ उन्हीं स्टेशनों पर खुलेंगे जहां से ट्रेनें खुलेंगी और जिस स्टेशन पर ठहराव होगा। काउंटरों पर आम यात्रियों को किसी प्रकार का टिकट जारी नहीं किया जाएगा तथा ऐसे यात्री सिर्फ ऑनलाइन ही टिकट ले सकते हैं। ट्रेन उतरने वाले चढ़ने वाले

12301 हावड़ा-नई दिल्ली 203 109

12454 नई दिल्ली-रांची 261 100

12823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली 00 07

12301 नई दिल्ली-हावड़ा 37 74

12424 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ 81 71

12310 नई दिल्ली-राजेंद्र नगर 39 36

12309 राजेंद्र नगर-नई दिल्ली 00 68


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.