Move to Jagran APP

बारिश से जमींदोज हो गए कच्चे मकान, बेघर हो गए लोग

बारिश से जमींदोज हो गए को मकान बेघर हो गए लोग

By JagranEdited By: Published: Sat, 28 Sep 2019 07:15 PM (IST)Updated: Sun, 29 Sep 2019 06:20 AM (IST)
बारिश से जमींदोज हो गए कच्चे मकान, बेघर हो गए लोग
बारिश से जमींदोज हो गए कच्चे मकान, बेघर हो गए लोग

जासं,चकिया (चंदौली) : झूम कर मेघ के बरसने से कई दर्जन लोग बेघर हो गए। कच्चे मकानों के जमींदोज होने का सिलसिला शनिवार को दूसरे दिन जारी रहा। चकिया के सिकंदरपुर,भभौरा में दर्जनों कच्चे मकान व झोपडियां जमींदोज हो गई। भभौरा के कमलेश, राधिका देवी, सलाउद्दीन, सज्जन, भरत यादव, आशा देवी, हरिश्चंद्र, चरणजीत सिंह, विश्वजीत, कन्हैयालाल, रमेश कुमार, दुर्गावती देवी, रामावती देवी, गिरीश आदि तीन दर्जन से अधिक कच्चे मकान जमींदोज हो गए। ग्राम प्रधान अवधेश सिंह यादव ने बारिश से नुकसान हुए 45 लोगों की सूची तहसील प्रशासन को सौंपी।

loksabha election banner

सिकंदरपुर के रामअवतार गुप्ता, राजू श्याम जी सोनकर, मुन्ना पांडे, आलमगीर, भगवंत चौहान, सूबेदार गुप्ता, जुबेदा बानो, कयामुद्दीन अंसारी, सुनील प्रजापति, राधेश्याम चौहान , सहित एक दर्जन से ज्यादा मकानों के जमींदोज होने की खबर है।पचफेडिया गांव में सीताराम यादव, संतोष मौर्य, सितारा देवी, रामसूरत बिद, भानु यादव, दुखती देवी, प्रद्युम्न यादव, नगई यादव ,रमेश मौर्य, काशीनाथ, अरविद, बासुदेव गोंड, छोटे लाल प्रजापति के मकान गिर गए। पिपरिया के सीताराम, नगर के वार्ड 5 बद्री प्रसाद साहू, गोगहरा के मदीना (35) का मकान जमींदोज होने से मलबे में दबकर घायल हो गई। इलाज संयुक्त चिकित्सालय में चल रहा है।, डोड़ापुर के सुनील खरवार, हेतिमपुर के राजा राम यादव, सुनील यादव, गुरु विश्वकर्मा के मकान जमींदोज हो गए हैं। पूर्व प्रधान राजीव पाठक ने पीड़तिों को आवास उपलब्ध कराने की शासन से मांग की। शहाबगंज के तकिया महडौर गांव निवासी बुल्लु साहनी का कच्चा मकान गिर गया। बुल्लू साहनी , पत्नी चिन्ता देवी , पुत्र गोविन्द कुमार व अजीत कुमार, पुत्री सीता कुमारी मलवे में दब कर घायल हो गई। पालपुर गांव में कुंजन शर्मा , शंकर प्रजापति , कटवा माफी गांव में भगवान दास व सत्यनारायण , परासी कला गांव में मंतीराम, अमांव गांव के हरिनाथ राम का कच्चा मकान गिर गया।इलिया के खास गांव में घुरे वनवासी, भोला, संजय, मंजू, सीताराम वनवासी ,बनरसिया गांव में भिखारी राम, जगजीवन राम, बेलावर में दद्दन, अली मोहम्मद, सलीम, इरशाद ,कस्बा में सुरेश शर्मा, इंदल यादव, शाहपुर गांव में बंधु शर्मा, कलानी के पंचू शर्मा ,धर्मेंद्र शर्मा, संतोष मौर्या का रिहायशी कच्चा मकान बारिश में जमीदोंज हो गया। नौगढ़ के तेंदुआ गांव में रामधारी और रामचंदर का मिट्टी मकान,सेमरा कुसही गांव में भारी बारिश से राजकुमार गोंड़ का मकान धराशायी हो गया। बबुरी के हटिया गांव निवासी इम्तियाज का कच्चा मकान जमींदोज हो गया। ---------------

सकलडीहा प्रतिनिधि के अनुसार तीन दिनों से लगातार हो रही बरसात से लोगों में दहशत है। शनिवार को सुबह कांधी में मिट्टी के मकान जमींदोज हो गया। वही कम्हारी गांव में दीवाल गिरने से 25 वर्षीय महिला रिकी शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गयी ।

बरसात के कारण बलुआ थाना क्षेत्र के कांधी गांव में रंगीले राजभर, रामाश्रय राजभर, शिवदास राजभर, श्यामलाल, मुसाफिर, विनोद, रूपेश, गजराज, रामविलास, प्रकाश, जंग बहादुर, रोहित राजभर, भाईलाल, संत कुमार, बुद्धिराम, सियाराजभर आदि के घर में पानी घुसने से खाद्यान्न व अन्य सामान बर्बाद हो गया है। मिट्टी का रिहायशी मकान भी गिर गया। इसके अलावा कम्हारी गांव में दीवाल गिरने से विपिन शर्मा की पत्नी रिकी शर्मा 25 गंभीर रूप से घायल हो गयी।  सकलडीहा कस्बा के टिमिलपुर गांव में चौथी राम, रामाश्रय व मीरा कश्यप का रिहायशी मकान गिर जाने से परेशानी बढ़ गयी है। 

लगातार हो रही बरसात से दर्जनों कच्चे मकान धराशायी कमालपुर चन्दौली गुरुवार से शुरू बरसात से शनिवार को असवरिया में झूरी पाल,प्रमोद पाल, रामबली पाल, फूलमती देवी का कच्चा मकान गिरकर धराशायी हो गया जिससे रखे खाद्य पदार्थों सहित अन्य सामान नुकशान हो गया।इसी प्रकार बहेरी, रैथा,जनौली,एवती,महरा,अटौली, बसगवा, देवकली,पिपरी,पसाई सहित अन्य गांवों में कई कच्चे मकान गिरकर धराशायी हो गये।

----------------

बरहनी में धनाइतपुर पोखरा गांव में फौजदार यादव कच्चा मकान गिर गया। तेल्हरां गांव में लक्ष्मीना देवी का मकान गिर गया। कोदई गांव के रामअधार बिद का मकान गिर गया। नियामताबाद में सेंगर गांव निवासी बृजेश बिद,पटनवा के भोला श्रीवास्तव, नदेसर में लक्ष्मन बिद, सिरसी में रामचरन व रामखेलावन सहित लाखापुर मड़ईपर गांव में सीताराम पासवान, आजाद व सुभाष पासवान का कच्चा मकान जमींदोज हो गया। पड़ाव में कटेसर गांव निवासी राजेश के पुराने मकान का बाहरी दीवार बरसात के कारण ढह गई। मढि़या, चौरहट, बहादुरपुर, भोजपुर सहित अन्य गांव की गलियां जलमग्न हो गई। ताराजीवनपुर में बसनी गांव के रमेश पासवान का कच्चा मकान गिर गया। सैयदराजा के दुधारी ग्राम में कच्ची दीवार गिरने से रेशमा खातून घायल हो गई। मिसिरपुरा गांव में वकील यादव का जर्जर मकान गिर गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.