Move to Jagran APP

जरूरतमंदों की मदद को जनप्रतिनिधियों ने बढ़ाया हाथ

कोरोना से जंग जीतने को घरों में रहने वाले असहायों व जरूरतमंदों की मदद को रविवार को जनप्रतिनिधियों ने हाथ बढ़ाया। नगर के विभिन्न वार्डों में चेयरमैन अशोक बागी व वनांचल की चुप्पेपुर वनवासी बस्ती

By JagranEdited By: Published: Sun, 05 Apr 2020 08:27 PM (IST)Updated: Sun, 05 Apr 2020 08:27 PM (IST)
जरूरतमंदों की मदद को जनप्रतिनिधियों ने बढ़ाया हाथ
जरूरतमंदों की मदद को जनप्रतिनिधियों ने बढ़ाया हाथ

जासं, चकिया (चंदौली): कोरोना से जंग जीतने को घरों में रहने वाले असहायों व जरूरतमंदों की मदद को रविवार को जनप्रतिनिधियों ने हाथ बढ़ाया। नगर के विभिन्न वार्डों में चेयरमैन अशोक बागी व वनांचल की चुप्पेपुर वनवासी बस्ती में विधायक शारदा प्रसाद ने खाद्यान्न सामग्री बांटी। बोले, कोरोना वायरस के संक्रमण को कम करने के लिए घरों में रहने वाले असहायों को भूखा पेट नहीं सोने देंगे। उन्होंने लॉकडाउन का पालन करने के लिए लोगों से अपने-अपने घरों में रहने की अपील की।

loksabha election banner

नौगढ़ के चुप्पेपुर, दानोगढ़, बसौली, बाघी, जरहर वनवासी बस्ती में विधायक ने रहवासी परिवार के मुखिया को खाद्यान्न व 250 सदस्यों के लिए भोजन का पैकेट वितरित किया। अंत्योदय योजना के कार्डधारकों व सक्रिय जॉब कार्डधारकों में मुफ्त खाद्यान्न वितरण की जानकारी ली। इसके साथ ही जनधन योजना के महिला खाताधारकों को पांच सौ व योजनाओं से वंचित लोगों को एक हजार रुपये की मदद सरकार द्वारा करने की जानकारी दी। कहा कि वैश्विक महामारी से निबटने के लिए सभी के सहयोग की जरूरत है। घर में रहकर ही कोरोना वायरस के चेन (श्रृंखला) को तोड़ा जा सकेगा। नगर पंचायत चेयरमैन अशोक बागी ने नगर के असहायों व जरूरतमंदों में चावल, आटा, दाल, सब्जी व किराना के सामान बांटा। उन्होंने नपं कार्यालय में कम्युनिटी किचन की शुरुआत की। बताया कि नगर के जरूरतमंदों में पका पकाया भोजन वितरित होगा। राजेश चौहान, राजकुमार मोदनवाल, शाहनवाज खान, संदीप मौर्य, विजय विश्वकर्मा, आर्यन त्रिपाठी, गुलाब कुशवाहा आदि सभासद व कर्मचारियों ने योगदान किया। सिकंदरपुर में समाजसेवी सत्यप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में 450 जरूरतमंदों में खाद्यान्न, किराना व साबुन वितरित किया गया। एसआइ अशोक कुमार व शशिकांत श्रीवास्तव ने डोर-टू-डोर आटा, आलू, दाल, मसाला, हल्दी, नमक आदि वितरित किया। कहा कि कोरोना के संक्रमण के साथ भूख को भी हराना जरूरी है। इसके लिए लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी लेनी चाहिए। ग्रामीणों को शारीरिक दूरी बनाए रखने के साथ ही हाथों पर सैनिटाइजर का इस्तेमाल करवाया गया। नौगढ़ के लौवारी, नरकटी, हिनौतघाट, खुथहड़ गांव की वनवासी बस्तियों में सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने खाद्यान्न व किराना सामग्री वितरित की। इसके अलावा पूर्व नक्सली परिवारों में पार्टी पदाधिकारियों ने खाद्य सामग्री बांटी। चकरू यादव, आकाश कोल, अशोक यादव, अनीता यादव, सरवन यादव आदि ने सराहनीय योगदान किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.