Move to Jagran APP

निकाय चुनाव प्रत्याशी करेंगे बल्लेबाजी, बजाएंगे बांसुरी, आयोग ने निर्धारित किए 197 चुनाव चिह्न

वाराणसी में निकाय चुनाव के दौरान उम्‍मीदवारों को 197 चुनाव चिन्‍ह निर्गत करने की तैयारी है। इस बाबत चुनाव आयोग ने भी प्रतीकों के चयनित होने के बाद उनका निर्धारण और शेष प्रक्रिया को शुरू कर दिया है।

By pradeep kumar singhEdited By: Abhishek sharmaPublished: Mon, 28 Nov 2022 12:34 PM (IST)Updated: Mon, 28 Nov 2022 12:34 PM (IST)
निकाय चुनाव प्रत्याशी करेंगे बल्लेबाजी, बजाएंगे बांसुरी, आयोग ने निर्धारित किए 197 चुनाव चिह्न
निकाय चुनाव के लिए 197 प्रतीकों का चयन किया गया है।

चंदौली, जागरण संवाददाता। उत्‍तर प्रदेश में निकाय चुनाव का बिगुल जल्द बजने वाला है। आयोग दिसंबर में इसके लिए अधिसूचना जारी कर सकता है। इस बार निकाय चुनाव में प्रत्याशियों के लिए आयोग की ओर से 197 चुनाव चिह्न निर्धारित किए गए हैं। इनमें से ही प्रत्याशियों को चुनाव चिह्नों का आवंटन किया जाएगा। इसमें किसी को बल्ला तो किसी बांसुरी चुनाव चिन्ह आवंटित होगा। हालांकि, राजनीतिक दलों के निर्धारित प्रतीकों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 

loksabha election banner

निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए जहां कई चुनाव चिह्न हैं, वहीं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के चुनाव चिह्न वही रहेंगे। इसमें कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा। निकाय चुनाव की सरगर्मी बढ़ गई है। संभावित उम्मीदवार तैयारी में जुट गए हैं। जनता के बीच जाकर अपने पक्ष में माहौल तैयार करने में जुट गए हैं। वहीं नगरपालिका पीडीडीयू नगर के अलावा चंदौली, सैयदराजा व चकिया नगर पंचायत में चार अध्यक्ष व 65 सभासद का चुनाव होगा। मतदाता सूची का प्रकाशन अंतिम रूप से कर दिया गया है, जिसके अनुसार इस बार चुनाव में 154588 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस बार की मतदाता सूची में 9302 नए मतदाता जुड़े हैं।

आयोग की ओर से निर्धारित चुनाव चिन्ह

इस बार निकाय चुनाव में आयोग ने आलमारी, सेव, आटो रिक्शा, एयर कंडीशनर, बेबी वाकर, गुब्बारा, चूड़ियां, फलों से युक्त टोकरी, बल्ला, बल्लेबाज, बैटरी टार्च, मोतियों का हार, बेल्ट, बेंच, साइकिल पंप, दूरबीन, बिस्किट, ब्लैक बोर्ड, आदमी व पाल युक्त मौका, बक्सा, ब्रेड, ब्रेड टोस्टर, ईंटें, ब्रीफकेश, ब्रुश, बाल्टी, केक, कैलकुलेटर, कैमरा, कैन, शिमला मिर्च, कारपेट, कैरमबोर्ड, फूलगोभी, सीसीटीवी कैमरा, जंजीर, चक्की, चपाती रोलर, चप्पलें, शतरंज बोर्ड, चिमनी, चिमटी, कोट, नारियल फार्म, कलर ट्रे एवं ब्रुश, कंप्यूटर, कंप्यूटर माउस, चारपाई, क्रेम, घन, कप और प्लेट, कटिंग प्लायर, हीरा, डीजल पंप, डिश एंटीना, ध्वार घंटी, ड्रिल मशीन, डंबल, कान की बालियां, बिजली का कंभा, लिफाफा, एक्सटेंशन बोर्ड, बांसुरी, फुटबाल समेत 197 चुनाव चिन्ह निर्धारित किया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.