Move to Jagran APP

फोन करने पर घर होगा सैनिटाइज, मिलेगी होम डिलेवरी की सुविधा

फोन करने पर घर होगा सैनिटाइज मिलेगी होम डिलीवरी की सुविधा

By JagranEdited By: Published: Mon, 25 May 2020 05:59 PM (IST)Updated: Mon, 25 May 2020 05:59 PM (IST)
फोन करने पर घर होगा सैनिटाइज, मिलेगी होम डिलेवरी की सुविधा
फोन करने पर घर होगा सैनिटाइज, मिलेगी होम डिलेवरी की सुविधा

जागरण संवाददाता, चंदौली : कोरोना संक्रमित मिलने के बाद हॉट स्पॉट गांवों में प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। सफाई, सैनिटाइजेशन के लिए अफसर-कर्मचारियों को नामित किया गया है, वहीं चुनिदा दुकानदारों को दैनिक उपयोग के आवश्यक वस्तुओं की होम डिलेवरी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अधिकारियों-कर्मचारियों व दुकानदारों के मोबाइल नंबर का प्रचार-प्रसार कराया जा रहा। लोग इन नंबरों पर फोन कर सेवा ले सकते हैं। धराव गांव के ग्रामीण सैनिटाइजेशन के लिए करें फोन

loksabha election banner

नाम मोबाइल नंबर

सीताराम 7524089011

आसमान दास 8127895698

काशीनाथ 8726558401

सुभाषचंद्र 9793079481 होम डिलेवरी

दुकानदार मोबाइल नंबर

सैयद अहमद 9795294187

नवल किशोर 8858824363

मुकेश कुमार मौर्य 9936523529 जेंगुरी के ग्रामीणों के लिए सैनिटाइजेशन की व्यवस्था

नाम मोबाइल नंबर

नरेंद्र कुमार 9198177114

बृजेश कुमार 9369259742

रमेश सिंह 9956917328

अमित कुमार सिंह 6393463425 होम डिलेवरी

दुकानदार मोबाइल नंबर

शमशेर सिंह 9616158262

इश्तेयाक अहमद 9651954925

कन्हैया 8853981137 मंझगाई में होम डिलेवरी को नामित दुकानदार

नाम मोबाइल नंबर

नरसिंह 7355276613

राजन केशरी 8173016252

नंदलाल केशरी 7905701527

मोहन 9793869012

रवींद्रनाथ पटेल 9936205329

ओमप्रकाश 7275657043


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.