Move to Jagran APP

डिप्टी सीएम आज देंगे 437 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

डिप्टी सीएम से जिले को मिलेगी 437 करोड़ रुपये की सौगात - सैयदराजा में करेंगे 70 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास सड़कों का कायाकल्प - कर्मनाशा तट से बहेगी विकास की बयार सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में आएगी तेजी - पूर्व मध्य रेलवे के नौ दो लेन उपरिगामी सेतु का शुभारंभ भी करेंगे सूबे के उप मुख्यमंत्री अमित द्विवेदी पीडीडीयू नगर (चंदौली) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदानीरा गंगा तट से 12 सौ करोड़ रुपये की सौगात देकर संसदीय क्षेत्र वाराणसी सहित पूर्वांचल वासियों में विकास की जो उम्मीद जगाई वह कर्मनाशा किनारे बड़ा आकार लेगी। सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रविवार को सैयदराजा में विकास के लिए 437 करोड़ 99 लाख रुपये की सौगात देकर धान के कटोरे को लबालब करेंगे। लोक निर्माण विभाग की 1412 लाख रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और 272

By JagranEdited By: Published: Sat, 22 Feb 2020 09:02 PM (IST)Updated: Sat, 22 Feb 2020 09:02 PM (IST)
डिप्टी सीएम आज देंगे 437 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात
डिप्टी सीएम आज देंगे 437 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

जासं, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदानीरा गंगा तट से 1200 करोड़ रुपये की सौगात देकर संसदीय क्षेत्र वाराणसी सहित पूर्वाचलवासियों में विकास की जो उम्मीद जगाई वह कर्मनाशा किनारे बड़ा आकार लेगी। सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रविवार को सैयदराजा में विकास के लिए 437 करोड़ 99 लाख रुपये की सौगात देकर धान के कटोरे को लबालब करेंगे। लोक निर्माण विभाग की 1412 लाख रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और 2728 लाख के कार्यो का लोकार्पण करेंगे। सेतु निर्माण इकाई के नौ कार्यों के शिलान्यास का कार्यक्रम भी तय है, उसकी अनुमानित लागत 39658 लाख रुपये है। सड़कें चकाचक होंगी तो पुलों के निर्माण का रास्ता साफ होगा। सड़कों की सुधरेगी सेहत, विकास को गति उप मुख्यमंत्री 27 किमी लंबी तकरीबन 14 करोड़ 12 लाख रुपये लागत की 26 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसमें चंदौली, सकलडीहा सैदपुर मार्ग पर कट स्टोन, इंटर लाकिग, डीप ड्रेन और आरसीसी बाक्स कलवर्ट निर्माण, विरना में मुसहर बस्ती संपर्क मार्ग, नेकनाम पुर में हरिजन बस्ती संपर्क मार्ग, बिसौरा संपर्क मार्ग का नव निर्माण, वाजिदपुर संपर्क मार्ग का नव निर्माण आदि कार्य शामिल हैं। लोक निर्माण विभाग की ही 27 करोड़ 28 लाख रुपये लागत की 35 परियोजनाओं का लोकार्पण कर जनता को समर्पित करेंगे। प्रमुख कार्यों में पड़ाव मुगलसराय, पंचफेड़वा मार्ग का नवीनीकरण, चंदौली से सैदपुर मार्ग की सतह सुधार का कार्य, डुही, सुही सेकेरा होते हुए चंदौली नहर तक मार्ग का निर्माण, मसोई से हड़ौरा संपर्क मार्ग आदि सम्मिलित हैं। सेतु निर्माण इकाई की 396 करोड़ 58 लाख रुपये लागत की नौ परियोजनाओं का शिलान्यास भी डिप्टी सीएम के हाथों होगा। इसमें लेफ्ट कर्मनाशा नहर पर पंचवनिया गांव के पास आरसीसी पुलिया का निर्माण और नौगढ़, मझगांवा तिवारीपुर से देवदत्तपुर मार्ग पर लघु सेतु का निर्माण शामिल है। नौ रेल ओवरब्रिज का शुभारंभ डिप्टी सीएम पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत कर्मनाशा, सैयदराजा रेल सेक्शन के समपार संख्या 75, डीएफसीसी के समपार संख्या 76, 78, अलीनगर सकलडीहा मार्ग पर डीएफसीसी के समपार संख्या 83 बीटी, मुगलसराय गया लाइन पर समपार संख्या 81 सीटी, कर्मनाशा, सैयदराजा रेल लाइन के समपार संख्या 70 सी व 71सी, मुगलसराय गया लाइन के समपार संख्या 74 सी सैयदराजा-कर्मनाशा रेलवे स्टेशन के समपार संख्या 72 ए पर दो लेन उपरिगामी सेतु का शुभारंभ भी करेंगे। ''उप मुख्यमंत्री के आगमन से जुड़ी तैयारियां दुरुस्त कर ली गई हैं। योजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण से विकास को गति मिलेगी और जिले का चतुर्दिक विकास संभव हो सकेगा।''

loksabha election banner

-डीपी सिंह, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.