Move to Jagran APP

पॉलीथिनमुक्त भारत बनने में देशवासी होंगे कामयाब

जासं, चंदौली : महात्मा गांधी संकल्प पदयात्रा दूसरे दिन गुरुवार को सैयदराजा शहीद स्मारक से शुरू हुई।

By JagranEdited By: Published: Thu, 10 Oct 2019 08:34 PM (IST)Updated: Fri, 11 Oct 2019 01:07 AM (IST)
पॉलीथिनमुक्त भारत बनने में देशवासी होंगे कामयाब
पॉलीथिनमुक्त भारत बनने में देशवासी होंगे कामयाब

जासं, चंदौली : महात्मा गांधी संकल्प पदयात्रा दूसरे दिन गुरुवार को सैयदराजा शहीद स्मारक से शुरू हुई। केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री डा. महेंद्रनाथ पांडेय ने कहा कि पॉलीथिन मुक्त भारत बनाने में देशवासी कामयाब होंगे। लोग पॉलीथिन के दुष्परिणामों के जागरूक हो रहे और स्वच्छ भारत की परिकल्पना को साकार कर रहे। स्थानीय लोगों को आश्वस्त किया जिले ने विकास की जो रफ्तार पकड़ी है वह निरंतर रहेगी। मेडिकल कालेज के लिए सीएम को धन्यवाद दिया और कहा रोडवेज डिपो और सिचाई समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा।

loksabha election banner

कार्यकर्ताओं का जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने को जी-जान से जुटने का आह्वान किया। बोले गांधीजी के आदर्शों पर चलकर स्वच्छता अभियान व देश को पॉलीथिनमुक्त भारत बनाएंगे। अन्य सरकारों पर कटाक्ष किया, कहा गांधीजी के नाम पर सत्ता हथियाने में कामयाबी हासिल तो की, लेकिन उनके आदर्शों को भूल गए। भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व उनके आदर्शों को सही मायने में साकार करने का कार्य कर रहा है। सरकार के बनते ही अनुच्छेद 370 हटाना त्वरित निर्णय का सुबूत है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकार गरीबों, मजदूरों, किसानों, छात्र, नौजवानों की तरक्की के लिए बराबर ठोस कदम उठा रही। विधायक सुशील सिंह ने कहा गांधीजी की 150वीं जयंती दो अक्टूबर से यात्रा शुरू की गई है 31 अक्टूबर तक सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि तक चलेगी। देश एवं प्रदेश की सरकार एक से बढ़कर एक निर्णय लेकर सर्व समाज के लोगों का स्तर उठाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। स्वच्छता अभियान से गरीबों का जीवन स्तर ऊपर उठा है। गांव गांव में शौचालयों का निर्माण, गरीब परिवारों के लिए भवनों निर्माण केंद्र व प्रदेश सरकार की पहल ने देश को एक नई दिशा देने का काम किया है। बरठी कमरौर में मेडिकल कालेज के खुलने से उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधा के साथ आस-पास के लोगों को रोजगार मिलेगा और यहां का विकास होगा। इसके पूर्व करीब तीन घंटे विलंब से पहुंचे सांसद का लोगों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। उन्होंने भीम बाबा मंदिर में दर्शन किया और देश की महान विभूतियों के चित्र पर माल्यार्पण किया। जिलाध्यक्ष सर्वेश कुशवाहा, नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र जायसवाल, रवींद्र गौंड, ब्लाक प्रमुख गुड्डू गुप्ता, प्रमोद तिवारी, राणा प्रताप सिंह, अनिल सिंह, राजकिशोर सिंह, सूर्यमुनि तिवारी, शिवशंकर पटेल, शिवराज सिंह, राजेश कुमार सिंह, महेंद्र सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुशील सिंह ,मीना सिंह, अमित अग्रहरि, अरुण मौर्य, विशाल मद्धेशिया, रामजी तिवारी, गोपाल सिंह आदि थे। यात्रा दुधारी, मनराजपुर, मरूई, धारूपुर, बरठी कमरौर, परेवा, नौबतपुर होते हुए मानिकपुर पहुंची। रात्रि विश्राम में कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनीं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.