लोकमनपुर रेलवे क्रासिग पर ओवरब्रिज का निर्माण शुरू

सैयदराजा जमानिया मार्ग स्थित लोकमनपुर रेलवे क्रासिग पर ओवरब्रिज का निर्माण शनिवार को शुरू हो गया। निर्माण के लिए बड़ी बड़ी मशीनें रविवार को पहुंच रही थी। शनिवार को दिन में निर्माण शुरू होने के बाद ब्रिज की नींव खुदवाई गई। लेकिन देर रात बारिश होने से नींव में मिट्टी भर गई थी। इस वजह से सरिया लगाने का काम रविवार को देर शाम शुरू हो पाया।