Chandausi : मासूम से कुकर्म करने वाले अभियुक्त को 20 वर्ष का कठोर कारावास, 30 हजार का जुर्माना भी

बनियाठेर क्षेत्र के गांव निवासी पांच साल का मासूम बच्चा खेल रहा था। इस दौरान मोहम्मदपुर बावई गांव निवासी कासिम पुत्र अलीजान उसे बहलाकर ले गया और उसके साथ कुकर्म किया। जब पिता को बेटा नहीं मिला तो वह तलाशता हुआ फारूख के खेत में पहुंचा जहां मासूम तड़पता मिला।