संवाद सूत्र, सकलडीहा (चंदौली): बीते मंगलवार को दिघवट गांव के राजकीय इंटर कालेज की जर्जर बिल्डिंग का छज्जा गिरने से मृत नीरज के स्वजन से गुरुवार को सांसद व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने मुलाकात की। इस दौरान मंत्री ने स्वजन को ढांढस बंधाया और हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। इसके अलावा मृतक के परिजनों को सरकार की योजनाओं का लाभ तत्काल दिलाने के लिए डीएम व एसपी को निर्देश भी दिए।

कृषक बीमा दुर्घटना सहित संबंधित योजनाओं का लाभ देने को कहा

कैबिनेट मंत्री ने कृषक बीमा दुर्घटना सहित संबंधित योजनाओं को देने के लिए कहा। मृतक के दिव्यांग भाई को दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाकर रोजगार के प्रयास की भी बात कही। ग्रामीणों ने केंद्रीय मंत्री से गांव में जर्जर तार व खंभे बदलने की भी मांग की। इस पर तत्काल उन्होंने अपने प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि समस्या को चिन्हित कर तत्काल कार्य कराया जाए। सकलडीहा एसडीएम मनोज पाठक,सीओ राजेश कुमार राय, पूर्व जिलाध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि सर्वेश कुशवाहा, राणा प्रताप सिंह, जितेंद्र पांडेय, हरिवंश उपाध्याय, शिवशंकर पटेल, जगत तिवारी आदि उपस्थित थे।

शादी समारोह में पहुंचे

इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री शाम इलिया के बनरसिया गांव में भाजपा नेता के वैवाहिक समारोह में भी भाग लिया। उन्होंने आईटी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक वेद प्रकाश चौबे को गुलदस्ता भेंट कर शादी की शुभकामनाएं दी।इसके बाद वह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह के घर पहुंचे जहां उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। केंद्रीय मंत्री के आगमन पर कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह जोरदार स्वागत किया।

इस दौरान विधायक कैलाश खरवार,भाजपा जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह, प्रदीप मौर्य, श्यामजी सिंह क्षेत्राधिकारी रघुराज, बीडीओ दिनेश सिंह,सहित कार्यकर्ता अधिकारी तथा फोर्स मौजूद रही।

Edited By: Nirmal Pareek