Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के 2 शातिर चोर शिवाला रिंग रोड से गिरफ्तार, 2023 से अब तक 10 से अधिक कर चुके चोरियां

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 04:39 PM (IST)

    चंदौली पुलिस ने शिवाला रिंग रोड के पास से दो चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से चोरी के आभूषण बरामद हुए हैं। एएसपी अनंत चंद्रशेखर ने बताया कि चोरों की पहचान धर्मेन्द्र यादव और ओम प्रकाश सेठ के रूप में हुई है। ओम प्रकाश आभूषण व्यवसायी है। बरामद आभूषणों में पीली और सफेद धातु के गहने शामिल हैं जिनका वजन लगभग 100 ग्राम है।

    Hero Image
    शिवाला रिंग रोड से दो चोर गिरफ्तार, आभूषण बरामद

    जागरण संवाददाता, चंदौली। मुखबीर की सूचना पर मुगलसराय पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की। दो चोरों को शिवाला रिंग रोड के पास से पकड़ा। उनके पास से चोरी किए हुए आभूषण बरामद किए गए। चोर चोरी की बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोतवाली में एएसपी अनंत चंद्रशेखर ने मीडिया को पकड़े गए चोरों और बरामदगी के बारे में जानकारी दी। बताया कि पकड़े गए चोर धर्मेन्द्र यादव और ओम प्रकाश सेठ हैं। धर्मेन्द्र धानापुर थाना के ग्राम अमरा व ओम प्रकाश वाराणसी के जैतपुरा थाना के औसानगंज का रहने वाला है।

    ओम प्रकाश आभूषण व्यवसायी है। वह भी चोरी की घटना में साथ रहता था। दोनों के पास से चोरी किए गए पीले व सफेद धातु के आभूषण, मोबाइल फोन और घड़ी बरामद की गई। बरामद आभूषणों का कुल वजन लगभग 100 ग्राम है। इसमें पीली धातु के मंगलसूत्र, चैन, अंगूठियां और कंगन (करीब 93 ग्राम) तथा सफेद धातु (लगभग 7 ग्राम) शामिल हैं।

    आरोपितों ने बताया कि उनका तीसरा साथी सकरारी धानापुर निवासी उमेश यादव पहले ही गिरफ्तार हो चुका है। दोनों किसी अन्य स्थान पर भागने की योजना बना रहे थे, तभी पकड़े गए। ओम प्रकाश सेठ के पास से विभिन्न वजन के पीली और सफेद धातु के आभूषण बरामद हुए, जिनका संबंध 20/21 जून 2025 को मड़िया पड़ाव के पास हुई चोरी से है।

    धर्मेन्द्र यादव ने स्वीकार किया कि वह उमेश यादव के साथ वर्ष 2023 से अब तक 10 से अधिक चोरी की घटनाओं में शामिल रहा है और चोरी का सामान ओम प्रकाश सेठ को बेचता था।

    इसके अलावा, उन्होंने चुराए गए कुछ गहने गौरव सेठ (निवासी नागेपुर, थाना सकलडीहा, चंदौली) को बेचने की बात भी कबूल की, जो सकलडीहा बाजार में ‘तनिष्क आभूषण केंद्र’ के नाम से दुकान चलाता है। टीम में कोतवाल गगनराज सिंह के अलावा चौकी प्रभारी जलीलपुर अभिषेक शुक्ल, हेड कांस्टेबल अतुल सिंह, विपिन गुप्ता और मनीष सिंह शामिल थे।