चंदौली, जागरण टीम: वध के लिए जंगलों के रास्ते बिहार ले जा रहे दस गोवंश को पुलिस ने रविवार को लौवारी के जंगल में लेड़हा मोड़ के पास से बरामद किया। एक पशु तस्कर चंगुल में फंस गया जबकि उसके दो साथी जंगल का लाभ उठा कर फरार हो गए।

थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मिर्जापुर के सुकृत चौकी के बगल के रास्ते से लौवारी जंगल से लेड़हा मोड़ के रास्ते पशुओं को वध के लिए बिहार ले जाया जा रहा है। इसके लिए पुलिस टीम गठित की गई। 

पुलिस टीम चकिया नौगढ़ मुख्य मार्ग पर लेड़हा मोड़ के जंगलों में गश्त के लिए निकल गई। लेड़हा मोड़ जंगल के रास्ते में तीन की संख्या में तस्कर पैदल जंगल के रास्ते गोवंश को ले जाते दिखाई दिए। पुलिस को देखकर जंगल का लाभ उठाकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर एक पशु तस्कर को गिरफ्त में ले लिया जबकि दो फरार हो गए। 

पशु तस्कर रिठिया निवासी बुल्लू उर्फ संजय अपने साथियों के साथ गोवंश को गोवध के लिए सस्ते मूल्य पर खरीद कर जंगल के रास्ते बिहार ले जाकर ऊंचे मूल्य पर बेचते हैं। फिर वहां से गोवंश को पश्चिम बंगाल के पड़ुआ ले जाते हैं। 

टीम में उपनिरीक्षक लल्लन राम बिंद, शिवानंद वर्मा, फजलूद्दीन खान, संदीप यादव, सूरज कुमार, प्रमोद कुमार, कोमल सिंह, रोहित यादव, शिव शक्ति यादव शामिल थे।

Edited By: Shivam Yadav