Move to Jagran APP

Chandauli News: नवरात्रि में सुरक्षा को लेकर आरक्षियों की बैठक, एसपी ने दिए महिलाओं की सुरक्षा के टिप्स

Chandauli News- एसपी ने बताया कि थानों में नियुक्त महिला बीट अधिकारी एंटी रोमियो टीम गांवों स्कूल कालेज भीड़ भाड़ वाले स्थानों आदि जगह पर जाकर छात्राओं बालिकाओं व महिलाओं को विभिन्न सुरक्षा व्यवस्थाओं के बाबत जागरूक कर रही है।

By Pradeep Kumar UpadhyayEdited By: Shivam YadavPublished: Tue, 20 Sep 2022 09:13 PM (IST)Updated: Wed, 21 Sep 2022 04:17 AM (IST)
Chandauli News: नवरात्रि में सुरक्षा को लेकर आरक्षियों की बैठक, एसपी ने दिए महिलाओं की सुरक्षा के टिप्स
मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन सभागार में महिला आरक्षियों की बैठक हुई।

चंदौली, जागरण संवाददाता। मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन सभागार में महिला आरक्षियों की बैठक हुई। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने महिला अपराध रोकने व नवरात्रि पूजन के दौरान पूजा पंडालों में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर आवश्यक टिप्स दिए। कहा कि नारी सशक्तीकरण के लिए मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत महिला आरक्षी आधी आबादी को जागरूक कर रही हैं। इससे महिलाओं का पुलिस के प्रति भरोसा बढ़ा है। 

loksabha election banner

एसपी ने बताया कि थानों में नियुक्त महिला बीट अधिकारी, एंटी रोमियो टीम गांवों, स्कूल, कालेज, भीड़ भाड़ वाले स्थानों आदि जगह पर जाकर छात्राओं, बालिकाओं व महिलाओं को 1090 वूमेन पावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108 एंबुलेंस सेवा, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098 चाइल्ड लाइऩ, 102 स्वास्थ्य सेवा सहित अन्य विभिन्न सुरक्षा व्यवस्थाओं के बाबत जागरूक कर रही है। 

प्रत्येक थानों में महिला का शिकायत दर्ज कराने के लिए महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है। महिला बीट अधिकारी इसके बाबत महिलाओं को जागरूक करते हुए नि:संकोच उन्हें अपनी शिकायत यहां दर्ज कराने के लिए प्रेरित करें। महिलाओं की समस्या सुनकर उसका त्वरित समाधान कराएं। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

उन्होंने कहा कि उन्हें जागरूक किया जाए कि वे इस डेस्क पर गोपनीय रूप से भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं। जनता व फरियादी के प्रति सौम्य व्यवहार करने, उनके प्रत्येक समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनने व उस पर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करते हुए समयबद्ध निस्तारण की बात कही। इस दौरान महिला हेल्प डेस्क व एंटी रोमियो में तैनात महिला आरक्षी मौजूद थीं।

लंपी वायरस का प्रकोप, गोवंशीय पशुओं का किया गया टीकाकरण 

धानापुर ( चंदौली)। लंपी वायरस से गोवंशीय पशुओं के बचाव को लेकर धानापुर क्षेत्र में मंगलवार से टीकाकरण आरंभ कर दिया गया है। हालांकि विकास खंड क्षेत्र में अभी इस संक्रामक बीमारी का एक भी मामला सामने नहीं आया है। मवेशियों को बीमारी से सुरक्षित रखने को लेकर 13 मवेशियों को वैक्सीन का डोज लगाया है। अभियान चलाकर राजकीय पशु चिक्तिसालय के टीम गो आश्रय स्थलों के साथ साथ रामपुर दिया, प्रसहटा, नौघरा बुद्धपुर गांवों में मवेशियों को टीके लगाने का काम किया।

राजकीय पशु अस्पताल के पशु चिकित्सक डॉ फकरुद्दीन अंसारी ने बताया कि लंपी वायरस से पशुओं के बचाव को गांव-गांव जाकर टीकाकरण किया जा रहा है। अब तक 1300 पशुओं को टीके लगाए जा चुके है। अभी कहीं भी किसी मवेशी के इस बीमारी से ग्रसित होने की कोई खबर नहीं है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.