Move to Jagran APP

देश के विकास में अटलजी ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका

भारतीय जनता पार्टी की सैयदराजा विधानसभा के कमालपुर के रामलीला मैदान में बुधवार को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया।इस अवसर पर सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते कहा की आज उनके

By JagranEdited By: Published: Wed, 25 Dec 2019 08:15 PM (IST)Updated: Wed, 25 Dec 2019 10:15 PM (IST)
देश के विकास में अटलजी ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका
देश के विकास में अटलजी ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका

जासं, चंदौली : भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को मुख्यालय स्थित पार्टी कार्यालय में पूर्व पीएम भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई। चित्र पर माल्यार्पण किया। उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। नंदकिशोर पांडेय, राघवेंद्र प्रताप सिंह, कन्हैया मोदनवाल, आनंद सिंह, पंकज मिश्रा, सुरेंद्र सोनकर आदि मौजूद थे। भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष दर्शना सिंह के नेतृत्व में एकौनी गांव में सुशासन दिवस मनाया गया। कहा अटल जी ने जिस भारत का सपना देखा था, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उस सपने को साकार करने की दिशा में काम कर रहे हैं। गरीबों के विकास के साथ ही मूलभूत सुविधाओं को विकसित किया जा रहा है। काशी क्षेत्र के उपाध्यक्ष अनिल सिंह, तेजबहादुर सिंह, राजेंद्र सिंह, रमाशंकर सिंह, राजेश सोनकर, बृजेश सिंह आदि मौजूद थे।

prime article banner

पीडीडीयू नगर प्रतिनिधि के अनुसार राजनीति के युगपुरुष, श्रेष्ठ राजनीतिज्ञ पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कैलाशपुरी स्थित पोद्दार भवन में सुशासन दिवस के रूप में मनाई। उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। बताए गए मार्ग पर चलकर संगठन को सशक्त बनाने का संकल्प लिया।

वक्ताओं ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश ने तरक्की की। पोखरन में हुए परमाणु विस्फोटों के बाद देश की ताकत बढ़ी। उन्होंने देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अटलजी केवल जननेता ही नहीं लोकतंत्र के प्रहरी थे। राज नेताओं को उनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है। विधायक साधना सिंह, राणा प्रताप सिंह, संतोष खरवार आदि उपस्थित थे।

कमालपुर के रामलीला मैदान में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई। विधायक सुशील सिंह ने कहा आज उनके आदर्शों पर चलकर देश विकास की ओर आगे बढ़ रहा है। भाजपा ने उनके ही साहस का सहारा लेकर कश्मीर से धारा 370 खत्म कर दिया। कहा अब गांव के हर बेघर को घर व गरीब परिवार को ईधन गैस, आयुष्मान योजना का लाभ मिल रहा है। सूर्यमुनि तिवारी, राजेश सिंह, रामजी तिवारी, मृत्युंजय सिंह ने विचार प्रकट किया अध्यक्षता राजेश तिवारी व संचालन श्रीराम तिवारी ने किया।

ताराजीवनपुर प्रतिनिधि के अनुसार आदर्श विद्यालय सरेसर के प्रांगण में सुशासन दिवस के रूप में पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती मनाई गई। रमेश दुबे, राजेश द्विवेदी, जिलाध्यक्ष सर्वेश कुशवाहा, जितेंद्र पांडेय, दिनेश सिंह, मनोज मिश्रा, अखिल सिंह आदि उपस्थित थे।

चकिया प्रतिनिधि के अनुसार भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाया। नगर स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित समारोह में उनके व्यक्तित्व, कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। सुरेंद्र सिंह, ओमप्रकाश सिंह, राघवेंद्र सिंह, संतोष सिंह, रामदुलारे गोंड उपस्थित थे। शहाबगंज कस्बा में जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया। राकेश शुक्ला, विजय शंकर पांडे, प्रदीप जायसवाल, अजय पांडे, सोनू गुप्ता, शारदा प्रसाद उपस्थित थे। नौगढ़ में दुर्गा मंदिर पोखरे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने केक काटकर जन्म दिन मनाया। रमेश पटेल, भगवानदास अग्रहरि, प्रसिद्ध नारायण सेठ, कमलेश खरवार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.