Move to Jagran APP

Chandauli News: चंदौली में बड़ा हादसा, मामा-भांजे की मौत से मुजफ्फरपुर गांव में मचा कोहराम

यूपी के चंदौली में मुजफ्फरपुर गांव निवासी किशोर पवन गोंड़ की मौत की खबर लगते ही गांव में सोमवार को कोहराम मच गया। वह अपने मामा के साथ ट्रेलर के केबिन में बैठा था। दुर्गावती (कैमूर) स्थित कर्मनाशा हाईवे पर रविवार की देर शाम ट्रेलर व ट्रक के बीच हुई टक्कर में ट्रेलर के केबिन में बैठे मामा व भांजे की दर्दनाक मौत से स्वजन में कोहराम मचा गया।

By pradeep kumar singh Edited By: Vinay Saxena Updated: Tue, 21 May 2024 12:06 PM (IST)
Hero Image
चंदौली में हुए हादसे में मामा-भांजे की मौत।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

जागरण संवाददाता, चंदौली। मुजफ्फरपुर गांव निवासी किशोर पवन गोंड़ की मौत की खबर लगते ही गांव में सोमवार को कोहराम मच गया। वह अपने मामा के साथ ट्रेलर के केबिन में बैठा था। दुर्गावती (कैमूर) स्थित कर्मनाशा हाईवे पर रविवार की देर शाम ट्रेलर व ट्रक के बीच हुई टक्कर में ट्रेलर के केबिन में बैठे मामा व भांजे की दर्दनाक मौत से स्वजन में कोहराम मचा गया।

मुजफ्फरपुर गांव निवासी राज किशोर उर्फ भग्गल गोंड़ के दो पुत्रों में छोटा पुत्र पवन मीरजापुर जनपद के अदलहाट थाना अंतर्गत गठौरा गांव निवासी ट्रेलर चालक मामा सुरेंद्र गौंड़ के यहां गर्मी की छुट्टी मनाने गया था। जिद करके वह मामा के साथ ट्रेलर से घूमने के लिए चला गया। ट्रेलर चालक सुरेंद्र अपने भांजे पवन को लेकर माल उतारने बिहार जा रहे थे।

मामा-भांजे की मौके पर ही मौत  

वाराणसी-कोलकाता हाईवे पर दुर्गावती थाना क्षेत्र के कर्मनाशा गांव के पास बीती रात ट्रेलर व ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें ट्रेलर का केबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि केबिन में बैठे मामा सुरेंद्र व भांजा पवन की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना से अवाक मुंबई में रहकर मजदूरी कर रहे मृतक पवन के पिता राजकिशोर तत्काल कैमूर बिहार के लिए ट्रेन से रवाना हो गए। घटना के बाद पवन की मां सरोज देवी, बड़े भाई सूरज का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

बाइक व साइकिल की टक्कर में बुजुर्ग की मौत, एक घायल

शिकारगंज में बाइक व साइकिल सवार में रविवार की रात टक्कर हो जाने से बुजुर्ग की मौत हो गई। कल्याणीचक निवासी प्रभु चौहान अपनी साइकिल से खेत की तरफ से निकलकर अपने घर जा रहे थे कि बलिया खुर्द निवासी अश्मित मौर्य बाइक से जा रहे थे।

एकाएक बुजुर्ग के सड़क पर आ जाने की वजह से बाइक नियंत्रित नहीं कर पाए और साइकिल से टक्कर हो गई और दोनों घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। जानकारी होने पर पुलिस की मदद से दोनों घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया लाया गया। जहां देर रात्रि घायल प्रभु चौहान की मौत हो गई तथा स्थिति गंभीर होने पर घायल बाइक सवार अश्मित मौर्य को वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुट गई।

यह भी पढ़ें: बेटी की इस हैवानियत को जानकर हर कोई हुआ दंग, गुस्‍से में खुरपी व लोढ़ा से कर दी मां की हत्या

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें