Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Police Encounter: पुलिस मुठभेड़ में 20 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, धोखाधड़ी और चोरी के मामले में था वांछित 

    Updated: Tue, 09 Dec 2025 07:35 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पुलिस मुठभेड़ के दौरान 20 हजार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार किया गया। यह बदमाश एटीएम से धोखाधड़ी और चोरी के मामलों में व ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। कोतवाली नगर और स्वाट पुलिस टीम की वलीपुरा नहर के पास स्कूटी सवार बदमाश से मुड़भेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से 20 हजार रुपये का इनामी बदमाश घायल हो गया।

    घायल बदमाश को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपित के कब्जे से पुलिस ने अवैघ तमंचा और करतूस बरामद किए। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि रविवार की रात कोतवाली नगर और स्वाट पुलिस टीम संयुक्त रूप से वलीपुरा नहर के पास संदिग्ध वाहन एवं वाछित आरोपितों की तलाश में चेकिंग कर रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी दौरान पुलिस टीम को स्कूटी सवार एक संदिग्ध युवक आता दिखाई दिया, जिसे रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वह पुलिस टीम को देख स्कूटी को तेजी से मोड़कर भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा बदमाश का पीछा कर घेराबंदी करनी शुरू कर दी।

    बदमाश ने अपने आप को घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस टीम की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

    गिरफ्तार बदमाश की पहचान अफरोज आलम खा पुत्र नौशाद आलम निवासी खुशहालपार्क (रामपार्क) लोनी थाना ट्रोनिका सिटी जनपद गाजियाबाद के रूप में हुई हैं।

    बदमाश के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस व स्कूटी बरामद हुई है। एसएसपी ने बताया कि घायल बदमाश शातिर किस्म का चोर है।

    आरोपित थाना कोतवाली नगर से एटीएम से धोखाधड़ी व चोरी सहित चार अभियोग में वांछित चल रहा था तथा आरोपित की गिरफ्तार पर एसएसपी ने 20 हजार रुपये का इनाम घोषित था। गिरफ्तार आरोपित अफरोज के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में आठ अभियोग पंजीकृत है।

    यह भी पढ़ें- खेलते-खेलते गले में फंस गई टॉफी, परिवार के सामने ही ढाई साल के मासूम ने तड़प-तड़पकर तोड़ दिया दम