गोआश्रय स्थल के गोवंशी ने बदल दी किसानों की तकदीर
कृषि प्रधान जिले में हुनर की कमी नहीं है। दोआब की जमीन पर युवा कुछ अलग करने की ललक में भविष्य तराश रहे हैं। दानपुर ब्लाक के गांव अकरबास निवासी युवा ने ऐसे गोवंशी से दूध का व्यापार शुरू किया जिसे किसानों ने जरूरत न होने पर छोड़ दिया था। बेसहारा गोवंशी ने इस युवा की तकदीर बदल दी और आज वह रोजाना 40 से 50 लीटर दूग्ध की आपूर्ति डेयरी पर कर रहा है।