Move to Jagran APP

Bulandshahr By Election Result 2020: आज दोपहर तक हो जाएगा फैसला, किसके सिर पर होगा बुलंदशहर सदर सीट का ताज

Bulandshahr By Election Result 2020 उत्तर प्रदेश विधानसभा की सात रिक्त सीटों के नतीजे मंगलवार दोपहर तक यानी कि आज आ जाएगा। इसमें से बुलंदशहर सदर सीट की मतगणना के नतीजे भी आज दोपहर से पहले ही आ जाएगा। यहां 18 उम्‍मीदवारों में कांटे की टक्‍कर है।

By Himanshu DiwediEdited By: Published: Mon, 09 Nov 2020 10:44 PM (IST)Updated: Mon, 09 Nov 2020 10:44 PM (IST)
Bulandshahr By Election Result 2020: आज दोपहर तक हो जाएगा फैसला, किसके सिर पर होगा बुलंदशहर सदर सीट का ताज
कल आएगा बुलंदशहर सदर सीट चुनाव का नतीजा ।

बुलंदशहर, जेएनएन। उत्तर प्रदेश विधानसभा की सात रिक्त सीटों के नतीजे मंगलवार दोपहर तक यानी कि आज आ जाएगा। बुलंदशहर सदर सीट के मतदान की गणना सुबह से ही प्रारंभ हो जाएगी। इसके लिए मतगणना स्‍थल पर सभी तैयारि‍यां पूरी हो गई है। दोपहर से पहले जानकारी हो जाएगी कि किसके सिर पर ताज होगा। मतगणना स्‍थल पर कोरोना काल की गाइडलाइन का पालन करते हुए कम लोगों के आगमन की व्‍यवस्‍था की गई है। साथ ही स्‍वास्‍थ्‍य सेवा से लेकर कोरोना काल में जरूरी चीजों की भी व्‍यवस्‍था है। 

loksabha election banner

धारा 144 रहेगी लागू

सदर सीट पर पर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना मंगलवार सुबह सात बजे नवीन मंडी में होगी। दोपहर 12 बजे से पहले परिणाम आ जाएंगे। धारा 144 लागू होने से डीएम ने विजय जुलूस पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस सीट पर प्रमुख दलों समेत 18 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है। मतगणना के बाद पता चल जाएगा कि किसके सिर पर बुलंदशहर सदर सीट का ताज होगा। इस सीट पर सभी दलों के नेताओं ने प्रचार-प्रसार भी खूब किया है। इस बीच में मतदान भी खूब हुए हैं।

52.56 प्रतिशत हुआ था मतदान

सदर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक रहे वीरेंद्र सिंह सिरोही के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव के तहत कुल 579 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ था। शाम पांच बजे तक कुल मतदान 49.77 प्रतिशत रहा। बाद में एक घंटे में तीन प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज हुई। जोकि 52.56 पहुंच गई थी। वहीं विधानसभा क्षेत्र के कुल 3,88,508 मतदाताओं में से 47.46 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया था।

प्रत्‍याशी और पार्टी के नाम

प्रत्याशी का नाम पार्टी का नाम 1. ऊषा सिरोही भाजपा 2. प्रवीण कुमार सिंह रालोद-सपा गठबंधन 3. मोहम्मद यूनुस बसपा 4. योगेन्द्र शंकर शर्मा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी 5. सुशील चौधरी कांग्रेस 6. आशीष कुमार भारतीय जन नायक पार्टी 7. उर्मिला देवी राष्ट्रीय क्रांति पार्टी 8. दिलशाद अहमद एआइएमआइएम 9. धर्मेन्द्र कुमार पीपीआईडी 10. पृथ्वीराज सिंह राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी (सत्य) 11. महमूद हसन लोकदल 12. मोहम्मद यामीन आजाद समाज पार्टी 13. राहुल भाटी राष्ट्रीय जनक्रांति पार्टी 14. गीता रानी शर्मा निर्दलीय 15. मोहम्मद युनुस निर्दलीय 16. राहुल कुमार निर्दलीय 17. सुमन निर्दलीय 18. संजीव कुमार निर्दलीय। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.