Move to Jagran APP

फोन मिलाइये, हर समस्या का होगा समाधान

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप और जारी लॉकडाउन के कारण आमजन को कोई परेशानी न हो इसके लिए सरकार काफी सतर्कता बरत रही है। ऐसे में आमजन ही हर तरह की समस्याओं के निस्तारण के लिए विशेष कंट्रोल रूप की स्थापना की गई है।

By JagranEdited By: Published: Tue, 07 Apr 2020 10:40 PM (IST)Updated: Tue, 07 Apr 2020 10:40 PM (IST)
फोन मिलाइये, हर समस्या का होगा समाधान
फोन मिलाइये, हर समस्या का होगा समाधान

बुलंदशहर, जेएनएन। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप और जारी लॉकडाउन के कारण आमजन को कोई परेशानी न हो इसके लिए सरकार काफी सतर्कता बरत रही है। ऐसे में आमजन ही हर तरह की समस्याओं के निस्तारण के लिए विशेष कंट्रोल रूप की स्थापना की गई है। जिसमें प्रशासन और पुलिस के 14 अधिकारियों की तैनाती कर जिले वासियों की समस्याओं का समाधान तलाशने की जिम्मेदारी दी गई है।

loksabha election banner

लॉकडाउन के कारण आमजन अब अपनी और अपनों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए घरों में हैं। इसके बाद भी कुछ लोग विभिन्न दिक्कतों के कारण परेशान होकर कई बार घर से बाहर निकल आते हैं। ऐसे में आमजन की समस्याओं को हल करने और उन्हें तत्काल मदद पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन ने हाईटेक कंट्रोल रूम बनाया है। कलक्ट्रेट में संचालित इस कंट्रोल रूम की निगरानी खुद जिलाधिकारी कर रहे हैं। हर दिन यहां आने वाली शिकायतों और उनके निस्तारण की समीक्षा की जा रही है और अधिकारियों को सख्ती से निर्देशित किया जा रहा है। यहां तैनात विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सेहत से चिकित्सा तक और सुरक्षा से भूख मिटाने तक की जिम्मेदारी दी गई है। कॉल आते ही होता है समाधान

कंट्रोल रूम में शिकायत आते ही संबंधित विभाग के अधिकारी को इसकी सूचना दे दी जाती है और तत्काल उसके समाधान की प्रक्रिया शुरू की जाती है। नगर क्षेत्र के साथ कस्बों और गांव-देहात तक सरकारी तंत्र शिकायत कर्ता के पास पहुंचता और उसकी समस्या का निदान करता है। पिछले दो दिनों में कंट्रोल रूम में आई करीब 110 शिकायतों को शिकायत मिलने के आधा घंटा बाद ही हल कर लिया गया। इन नंबर पर करें फोन

05732 -283336

05732 -282160

05732 -283338

05732 -282828

05732 -281123

05732 -282855

05732 -281682

05732 -231854

05732 -280424

05732 -282522 इन पर करें वाट्सएप

9045098175

9045098303

9045098278

9045098193

9045098242

9045098594 इन्होंने कहा .

कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन के चलते आमजन को किसी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए कंट्रोल बनाया गया है। कोई भी अपनी किसी भी प्रकार की समस्या को कंट्रोल रूप पर फोन या वाट्सएप कर बता सकता है। कुछ देर में ही शिकायत का निस्तारण कर दिया जाएगा।

- रविद्र कुमार, जिलाधिकारी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.