Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस जिले में दस करोड़ की लागत से बनेंगे 25 संपर्क मार्ग, लिस्ट भी हो गई आउट

    Updated: Fri, 14 Nov 2025 11:09 PM (IST)

    खुर्जा विधानसभा क्षेत्र में 10 करोड़ रुपये की लागत से 25 संपर्क मार्ग बनाए जाएंगे। विधायक के प्रस्ताव पर शासन ने मार्गों को मंजूरी दी। इन संपर्क मार्गों के निर्माण से ग्रामीणों और राहगीरों का सफर आसान हो जाएगा। मार्गों में भोगपुर से जरारा संपर्क मार्ग, खबरा गांव में रेलवे अंडर पास तक नव निर्माण, नायसर वाली सड़क आदि शामिल हैं। लोक निर्माण विभाग को निर्माण की जिम्मेदारी दी गई है।

    Hero Image

    संवाद सहयोगी, खुर्जा (बुलंदशहर) । विधानसभा क्षेत्र में 25 संपर्क मार्ग का निर्माण दस करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। विधायक के प्रस्ताव पर शासन द्वारा मार्गों को मंजूरी दे दी गई है।

    खुर्जा विधायक मीनाक्षी सिंह ने बताया कि गांवों की तरफ जाने वाले संपर्क मार्गों की दिशा सुधारने का लगातार प्रयास है। जिसके लिए समय-समय पर शासन काे पत्र भेजते हुए मांग की जा रही है। क्षेत्र के 25 संपर्क मार्गों के निर्माण को लेकर शासन को पत्र दिया गया था। साथ ही विधानसभा में निर्माण कार्य के लिए मुद्दा उठाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शासन की तरफ से 25 संपर्क मार्ग के निर्माण की मंजूरी मिल गई है। जिनके निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग को जिम्मेदारी दी गई है। इन मार्गों के निर्माण से ग्रामीणों समेत राहगीरों की राह आसान होगी।

    इनमें मुख्य रूप से भोगपुर से जरारा संपर्क मार्ग, खबरा गांव में रेलवे अंडर पास तक नव निर्माण, नायसर वाली सड़क, रायपुर मौज्जमपुर से पंचगईं, एनएच-34 से महमूदपुर, बाढ़ा संपर्क मार्ग, मुनी से लखवाड़ा, मुनी से सारसौल, छतारी मार्ग से नगला जगत, लखावटी मिर्जापुर मार्ग, दस्तूरा कुटवाया, अरिनया मंसूरपुर, मोहम्मदपुर नार, उस्मानपुर से किला गांव, गोठनी संपर्क मार्ग, इस्माईपुर बुढ़ेना, मीरपुर संपर्क मार्ग, निजामपुर, भाईपुर, पहाड़ गढ़ी, मदनपुर, हजरतपुर से नेहरूपुर आदि मार्ग शामिल हैं।