Move to Jagran APP

बोले योगेश, और बुलंद करुंगा बुलंदशहर का मान

बुलंदशहर भाजपा से मुकाबले के लिए सपा-बसपा-रालोद एक मंच पर आए हैं। मेरठ मंडल की एकमात्र आ

By JagranEdited By: Published: Sat, 06 Apr 2019 11:07 PM (IST)Updated: Sun, 07 Apr 2019 06:20 AM (IST)
बोले योगेश, और बुलंद करुंगा बुलंदशहर का मान
बोले योगेश, और बुलंद करुंगा बुलंदशहर का मान

बुलंदशहर: भाजपा से मुकाबले के लिए सपा-बसपा-रालोद एक मंच पर आए हैं। मेरठ मंडल की एकमात्र आरक्षित बुलंदशहर सीट बसपा के खाते में गई है। बसपा ने हस्तिनापुर (मेरठ) के पूर्व विधायक योगेश वर्मा को इस सीट से उम्मीदवार बनाया है। बसपा से निष्कासित होने पर योगेश हस्तिनापुर से ही निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़े थे, लेकिन हार गए थे। वर्ष 2017 में बसपा प्रत्याशी के रूप में भी हस्तिनापुर से ही हार गए। बीते वर्ष दो अप्रैल को 'भारत बंद' आदोलन के दौरान उन्हें जेल जाना पड़ा। वर्मा के विरुद्ध कई मुकदमे दर्ज हैं। अब योगेश वर्मा फिर मैदान में हैं और जीत का दावा कर रहे हैं। दैनिक जागरण संवाददाता प्रदीप उलधन ने ताजा चुनावी हालात पर उनसे बातचीत की। पेश है मुख्य अंश.. सवाल - बुलंदशहर पिछले काफी समय से भाजपा का गढ़ रहा है। ऐसे में आप प्रतिद्वंद्वी को कैसे परास्त करेंगे, क्या रहेगी रणनीति?

loksabha election banner

- जो काम भाजपा प्रत्याशी नहीं करा सके, उन कामों को प्राथमिकता के आधार पर कराना ही उद्देश्य रहेगा। भ्रष्टाचार दूर कर क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करके जनता के उन दुख-दर्द को दूर किया जाएगा, जिसकी अनदेखी भाजपा सासद करते रहे। जिले का एक भी गाव ऐसा नहीं है जहा भाजपा सासद का विरोध नहीं हो रहा है। अनूपशहर में छोटा काशी बनाने व जिले को दिल्ली से रेलमार्ग से जोड़ने के वादे किए, लेकिन पूरा एक भी नहीं किया। ऐसे वादों को पूरा करना ही हमारा उद्देश्य रहेगा। सवाल - किन बातों पर आप सासद को घेरेंगे, आपके मुख्य मुद्दे क्या हैं?

- सासद के खाते में विकास कायरें के लिए अरबों की निधि आई, लेकिन उन्होंने उसका इस्तेमाल नहीं किया। यही कारण है कि जनता उनके खिलाफ है। यह बात मैं जनता तक पहुंचाकर सासद को घेरूंगा। मैं बुलंदशहर को बुलंद बनाने के इरादे से आया हूं। मेरा मुख्य मुद्दा हाईकोर्ट बेंच गठन के साथ रेलवे सुविधा बेहतर कराना, विश्वविद्यालय स्थापित कराना, किसानों को उनकी फसल का वाजिब दाम दिलाना और रोजगार के अवसर पैदा करना हैं। सवाल - आप दूसरे जिले से यहा आकर चुनाव लड़ रहे हैं, आपके खिलाफ कई मुकदमे भी दर्ज हैं। जनता के इन तमाम सवालों से कैसे बचेंगे?

- मेरे ऊपर मुकदमे भाजपा की देन हैं। मैं हमेशा समाज के लिए लड़ा हूं। बीते साल दो अप्रैल को समाज के लिए खड़ा हुआ तो भाजपा ने जेल भिजवा दिया। मैं आपराधिक प्रवृत्ति का नहीं हूं, लेकिन राजनीतिक लोगों ने मुकदमे दर्ज करा दिए। मैं मेरठ मंडल का रहने वाला हूं और मंडल की एकमात्र आरक्षित सीट का प्रत्याशी हूं। फिर बाहरी कैसे हुआ। भाजपा बाहरी नहीं बल्कि भारी प्रत्याशी होने से डर रही है। सवाल - कुछ लोग भितरघात की ताक में हैं। कैसे निपटेंगे?

- तीनों पार्टियों के सभी पदाधिकारी पूरी तरह से साथ हैं। सभी की साझा रणनीति पर ही चुनाव लड़ रहा हूं। नाराज लोगों को मना लूंगा। भितरघातियों से भी निपटा जाएगा। सवाल - स्थानीय लोगों ने आपके सामने क्या मुद्दे रखे हैं? कैसे कराएंगे समाधान?

- जिस भी गाव या नगर में जा रहा हूं वहा विकास कतई नहीं हुआ है। गावों में बड़ी संख्या में लोग आवास विहीन हैं। सड़कें खस्ताहाल हैं, गंगा की सफाई के नाम पर मोटी रकम खर्च की गई, लेकिन सफाई नहीं हुई। जिले में हजारों काम हैं जो कराने चाहिए थे, लेकिन भाजपा सासद ने अनदेखी की है। जनता इन कामों को कराने की माग कर रही है। जनता की मागों को प्रमुखता से पूरा कराया जाएगा। जिले में शैक्षिक स्तर सुधारने के लिए राजकीय स्नातक कालेजों की स्थापना कराई जाएगी। सवाल - आपने क्षेत्र में कौन से पाच प्रमुख काम कराए? जिनको आप जनता के सामने रखकर उसका विश्वास जीत सकें।

- सौ करोड़ रुपये की लागत से गंगा का पुल निर्माण शुरू कराया, जिसे बाद में भाजपा ने रुकवा दिया और वह अधूरा पड़ा है। जिले में एक भी सड़क ऐसी नहीं छोड़ी, जिसमें गढ्डे हों। बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में चार करोड़ की लागत से चबूतरे बनवाए, जिससे बाढ़ में लोग जान-माल की सुरक्षा कर सकें। फायर स्टेशन का निर्माण कराया और क्षेत्र में विद्युतीकरण कराकर गावों में भी बिजली पहुंचाई। सवाल - बुलंदशहर कृषि प्रधान जिला है। यहा के किसानों को संतुष्ट करने के लिए आप क्या करेंगे?

- अगर मैं जीता तो शुगर मिलों से समय पर गन्ना भुगतान कराऊंगा। फसल की लागत का ढाई गुना कीमत दिलवाऊंगा। खाद व बीज पर किसानों को सब्सिडी दिलाई जाएगी और ऋण माफी की योजना बनाकर लागू कराने का प्रयास करूंगा। किसानों को पेंशन सुविधा शुरू कराऊंगा। सवाल - अगर आप जीते तो वे कौन-कौन से काम हैं जो जिले में कराए जाएंगे।

- बुलंदशहर से दिल्ली तक रेललाइन प्राथमिकता के आधार पर बिछवाई जाएगी। यूनिवर्सिटी की स्थापना कराई जाएगी। माडू से गंगा पार तक पुल का निर्माण कराया जाएगा, जिससे खादर के किसानों को दिक्कत न हो। रिंग रोड का निर्माण कराया जाएगा। नरोरा क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति में सुधार कराया जाएगा और जिले में पर्यटन स्थलों को सुधारकर उन्हें दर्शनीय बनाया जाएगा। अनूपशहर को छोटा काशी के रूप में विकसित कर जीर्णोद्धार कराया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.