Move to Jagran APP

भाकियू कार्यकर्ता के घर में लग रही रहस्यमयी आग, दहशत में परिवार

बीबी नगर (बुलंदशहर): क्षेत्र के गांव निसुर्खा में भाकियू कार्यकर्ता बिजेंद्र सिंह के घर में दो

By JagranEdited By: Published: Thu, 13 Sep 2018 10:56 PM (IST)Updated: Thu, 13 Sep 2018 10:56 PM (IST)
भाकियू कार्यकर्ता के घर में लग रही रहस्यमयी आग, दहशत में परिवार
भाकियू कार्यकर्ता के घर में लग रही रहस्यमयी आग, दहशत में परिवार

बीबी नगर (बुलंदशहर): क्षेत्र के गांव निसुर्खा में भाकियू कार्यकर्ता बिजेंद्र सिंह के घर में दो दिन से रहस्यमयी आग से घरेलू सामान जलने का सिलसिला चल रहा है। इसे लेकर परिवार में दहशत का माहौल है।

loksabha election banner

बिजेन्द्र ¨सह ने बताया कि बुधवार सुबह लगभग साढ़े छह बजे उसके घर में पूजाघर के पास अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने बच्चों की किताबें तो कभी लोहे की तिजोरी में रखा सामान व कभी मच्छरदानी तो कभी छाता तथा बिस्तर को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया। आग कभी घर के एक कोने में रखे सामान को अपनी चपेट में लेती तो कभी दूसरे कोने में अपना तांडव दिखाने लगती। आग लगने का सिलसिला रात को लगभग साढ़े आठ बजे तक चला। गुरुवार सुबह फिर से पूजा घर से शुरू हुई आग कई स्थानों पर लगी। हालात उस समय गंभीर हो गए जब झाड़ू लगा रही ¨रकी की साड़ी में अचानक आग लग गई। मौके पर मौजूद सचिन, सौरभ, प्रेम ¨सह, अजय, ¨पटू आदि ने मशक्कत कर किसी तरह आग पर काबू पाया गया। बिजेन्द्र ¨सह के चाचा पप्पू ने बताया कि परिवार दहशत में है, इसलिए बच्चों को पड़ोस में दूसरों के घर भेज दिया है। परिजनों की सूचना पर रात में पहुंची 100 डायल पुलिस भी रहस्यमयी आग के आगे बेबस नजर आई। इस संबंध में एसडीएम स्याना अविनाश मौर्य का कहना है कि आग लगने की घटना की जांच कराई जाएगी। किताबों में लगी आग से बच्चे भयभीत

बिजेन्द्र ¨सह की बड़ी पुत्री नीलम कक्षा 10, लव कक्षा सात, मीनू कक्षा सात तथा मयंक कक्षा दो में पढ़ते हैं। रहस्यमयी आग से किताबें अंदर से जल गई हैं जबकि उनके कवर सुरक्षित हैं। इस रहस्यमयी आग को लेकर बच्चे भयभीत है। 'खुले में आग लगना संभव नहीं'

बीबी नगर: रसायनज्ञ डा. हेमेंद्र तिवारी कहते हैं कि ज्वलनशील पदार्थ या गैस अगर एक निश्चित बंद क्षेत्र में प्रचुर मात्रा में एकत्र हो जाएं तो उनकी रसायनिक अभिक्रिया के फलस्वरूप आग लगने की संभावना होती है। खुले क्षेत्र में बार-बार व अलग-अलग जगह आग लगना संभव प्रतीत नहीं होता।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.