रहिए तैयार..ओलो के साथ हो सकती है बरसात

गिरता तापमान सर्दी में इजाफा कर रहा है। अब शनिवार से सोमवार तक चमक-गरज के साथ बरसात होने की संभावना बनी हुई है। ओलावृष्टि के भी आसार रहेंगे। ऐसे में मौसम के इस बदलाव के कारण सर्दी में और इजाफा होने वाला है।