फौजी से मांगी रंगदारी, न देने पर दी हत्या की धमकी

जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के गांव डूंगराजाट निवासी फौजी को अज्ञात आरोपित व्हाट्सएप काल कर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांग रहा है। रकम न देने पर आरोपित उसे हत्या की धमकी दे रहा है। पीड़ित ने आशंका जताई है कि आरोपित के पास उसकी निजी जानकारी भी हो सकती है।