Move to Jagran APP

जंगली हाथी ने महिला को सूंड में उठाकर पटका

नजीबाबाद (बिजनौर) : राजगढ़ वन रेंज में जंगली हाथी ने एक महिला को पटककर घायल कर दिया।

By JagranEdited By: Published: Mon, 04 Feb 2019 10:41 PM (IST)Updated: Mon, 04 Feb 2019 10:41 PM (IST)
जंगली हाथी ने महिला को सूंड में उठाकर पटका
जंगली हाथी ने महिला को सूंड में उठाकर पटका

नजीबाबाद (बिजनौर) : राजगढ़ वन रेंज में जंगली हाथी ने एक महिला को पटककर घायल कर दिया। बचाने के प्रयास में हाथी ने महिला के पिता और पौत्र पर भी हमला किया।

loksabha election banner

राजगढ़ वन रेंज उत्तराखंड सीमा से सटा हाथी बहुल क्षेत्र है। सोमवार सुबह गांव सबलगढ़ निवासी मोहम्मद याकूब (65) अपनी पुत्री रिजवाना (24 ) और पौत्र शाहबाज (छह) के साथ कच्चे मकान पर छप्पर बांधने के लिए फूस लेने निकले थे। करीब 11 बजे अचानक गांव रामदासवाली की ओर से एक जंगली हाथी उनके करीब आ गया। एक दूसरे को बचाने के प्रयास में हाथी ने याकूब और शाहबाज को ठोकर से झाड़ियों में गिरा दिया। वे मामूली रूप से घायल हो गए। वहीं रिजवाना भागने लगी। जंगली हाथी ने करीब 100 मीटर तक पीछा कर रिजवाना को अपनी सूंड में उठाकर जमीन पर पटक दिया। वह गंभीर रूप से घायल हो गई। रिजवाना के शरीर में हरकत नहीं होने पर हाथी उसे छोड़कर जंगल की ओर निकल गया। खेतों पर काम कर रहे किसान-मजदूर मदन, अकबर, आफाक, इमरान ने गांव में जानकारी दी। मौके पर पहुंचे मंडावली थानाध्यक्ष सनोज प्रताप ¨सह ने घायलों को समीपुर अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद रिजवाना को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। डीएफओ अखिलेश मिश्र ने भी मौका मुआयना किया।

---

एक माह पहले जल गया था आशियाना

करीब एक महीने पहले याकूब का छप्पर जल गया था। आर्थिक स्थिति काफी दयनीय होने के कारण वह छप्पर दोबारा नहीं बना सके थे। सोमवार को याकूब पुत्री के साथ फूस की तलाश में घर से निकले थे। -रामदासवाली की आबादी से निकला था हाथी

घटना से कुछ मिनट पहले ही जंगली हाथी गांव रामदासवाली की आबादी के बीच से होकर निकला था। गांव में हाथी घुसने की भनक लगते ही पहले गांव में सन्नाटा पसर गया। हाथी के आबादी से बाहर निकलने पर घरों से निकले ग्रामीणों ने शोरशराबा कर हाथी को खदेड़ दिया। संयोग से हाथी ने आबादी में उत्पात नहीं मचाया

टाइगर की दस्तक से दहशत

बढ़ापुर : क्षेत्र के ग्राम सरदारपुर छायली में टाइगर की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत है। ग्रामीण खेतों में जाने से कतराने लगे हैं।

रविवार रात गांव के पूर्व प्रधान फतेह ¨सह कश्यप के डेरे के पास टाइगर के पंजों के निशान दिखाई दिये। जिसकी सूचना उन्होंने बढ़ापुर रेंज को दी। वन विभाग की टीम ने जांच कर टाइगर के पंजे होने की पुष्टि की। पूर्व प्रधान फतेह ¨सह, चंद्रपाल ¨सह, धर्मपाल, राजाराम, मुखबीर ¨सह, कमल ¨सह, नौबहार ¨सह व रतन ¨सह आदि ग्रामीणों ने डीएफओ से सुरक्षा की गुहार लगाई है। वन क्षेत्राधिकारी का कहना है कि


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.