Dog Attack : आवारा कुत्तों ने चबाया किसान का अंगूठा, भतीजे को नोचा- गांव में लोग परेशान
स्वजन ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किरतपुर भर्ती कराया जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला मेडिकल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आवारा कुत्तों के झुंड घूमते रहते हैं जो राहगीरों को काटकर घायल कर रहे हैं। नागरिकों ने प्रशासन ने आवारा कुत्तों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
संवाद सूत्र, जागरण, किरतपुर। किसान का आवारा कुत्तों ने नोचकर अंगूठा चबा लिया। किसान की गंभीर हालत को देखते हुए बिजनौर रेफर किया गया है। उधर, आवारा कुत्तों ने किसान के भतीजे को भी नोचकर घायल कर दिया।
ग्राम नंदपुर कुम्हेडा निवासी सात वर्षीय कांति सड़क पर खेल रहा था। तभी कांति पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। कुत्तों के झुंड ने बालक के शरीर में कई स्थानों पर काट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बालक का शोर सुन उसके चाचा दिनेश ने कुत्तों से बालक कांति को छुड़ाने का प्रयास किया तो कुत्तों ने दिनेश पर हमला करते हुए उसके हाथ का अंगूठा चबा लिया। शोर सुनकर आए ग्रामीणों ने बमुश्किल चाचा भतीजे को आवारा कुत्तों के झुंड से बचाया।
स्वजन ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किरतपुर भर्ती कराया, जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला मेडिकल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आवारा कुत्तों के झुंड घूमते रहते हैं, जो राहगीरों को काटकर घायल कर रहे हैं। नागरिकों ने प्रशासन ने आवारा कुत्तों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
प्रतिदिन 20 से 25 मरीज लगवा रहे एआरवी
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किरतपुर के प्रभारी चिकित्साधिकारी प्रमोद कुमार देशवाल ने बताया कि सीएचसी में प्रतिदिन 20 से 25 मरीज कुत्ते काटे के आ रहे हैं, जिन्हें एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाए जा रहे हैं। वर्तमान में अस्पताल में पर्याप्त एआरवी मौजूद हैं।