Move to Jagran APP

विधेयक के विरोध में उलेमाओं ने सौंपा ज्ञापन

बिजनौरजेएनएन। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नागरिकता संशोधन विधेयक पर विरोध में मुस्लिम संगठनों ने विभिन्न स्थानों पर एसडीएम सीओ एवं थाना प्रभारियों को ज्ञापन सौंपे गए।

By JagranEdited By: Published: Fri, 13 Dec 2019 10:34 PM (IST)Updated: Fri, 13 Dec 2019 10:34 PM (IST)
विधेयक के विरोध में उलेमाओं ने सौंपा ज्ञापन
विधेयक के विरोध में उलेमाओं ने सौंपा ज्ञापन

विधेयक के विरोध में उलेमाओं ने सौंपा ज्ञापन

loksabha election banner

बिजनौर,जेएनएन। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नागरिकता संशोधन विधेयक पर विरोध में मुस्लिम संगठनों ने विभिन्न स्थानों पर एसडीएम, सीओ एवं थाना प्रभारियों को ज्ञापन सौंपे गए। धामपुर में मोहल्ला बंदूकचियान स्थित एक मिनार मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद हुई एक बैठक में शहर इमाम मुफ्ती कमर कासमी ने लोगों को इस विधेयक से होने वाले नुकसान की जानकारी दी। बाद में दरसा इस्लामिया अरबिया में एकत्र लोगों ने एसडीएम धीरेंद्र सिंह, सीओ महावीर सिंह राजावत को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में नागरिकता संशोधन बिल वापस लिए जाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में पूर्व चेयरमैन महमूद हसन कस्सार, डॉ कमाल अहमद, हाजी हसन, जावेद रहमान शम्सी, शमीम अहमद और काजी इरशाद आदि मौजूद रहे।

नींदड़ू : नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में उलेमाओं व अन्य मुस्लिमों ने काली पट्टी बांधी। इस मौके पर मुफ्ती मोहम्मद अशरफ सहारनपुरी, मोहम्मद अकबर, बदरे रब्बानी,मुफ्ती मुजम्मिल, सदाकत हुसैन, हाजी मोहम्मद यासीन, हनीफ अहमद, जमीर अहमद, गजाली और सलमान आदि मौजूद रहे।

शेरकोट : जामा मस्जिद मेंशहर इमाम मौलाना रफीक अहमद के नेतृत्व में बैठक हुई। नागरिकता संशोधन बिल का विरोध करते हुए दारोगा जितेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वालों में कारी शहजाद,अख्तर, सुहेब सिद्दिकी, शमीम अहमद, फारुख, शेख कमरुल हसन, नईम अहमद,जाबेद रजा आदि मौजूद रहे।अफजलगढ़: जमीयत उलेमा ए हिद महमूद मदनी गुट ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह को सौंपा। ज्ञापन में नागरिकता संशोधन वापस लिए जाने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में पूर्व विधायक शेख सुलेमान, जावेद विकार, मुफ्ती नईम अहमद, नफीस कुरैशी, शेख इरशाद हुसैन, मौलाना मुख्तार, इरफान अहमद कासमी, शेख मौहम्मद जैद आदि मौजूद रहे।

स्योहारा: शहर इमाम मौलाना ़कामिल अंसारी के नेतृत्व में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन थाना प्रभारी दिया गया। ज्ञापन देने वालों में बब्बन ठेकेदार, रईस अहमद, इरशाद अली, मौ अदनान, मौफैसल, ऊबैद जैदी सहित मुस्लिम समाज के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

नहटौर: जमीयत उलेमा हिद के तत्वावधान में मौन जुलूस निकाला। घास मंडी चौराहे पर राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन कोतवाल राजेश सोलंकी को सौंपा गया। ज्ञापन में नागरिकता संशोधन बिल को वापस लिए जानने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में राजा अंसारी, कारी हबीब, मौलाना महबूब, फहीमुद्दीन, कारी सफर, रियाज कारी, गयासुद्दीन, लइक, आलम अंसारी आदि मौजूद थे।

---

-राहुल---


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.