Move to Jagran APP

फोरलेन बाईपास निर्माण में लगे मजदूरों की झोली खाली

रिकत ररररररररररररररररररररररररररररररररररररररररररररररररररररररररररररररर कतर कतरकतरकत रकत रकत रकत रकत तक कर रकरक रकत तक रकर रकरकतच रकतचरकत च रकत रकतरकत रकत रकत रकत रकत रकत रकत रकतरकत रकत रकत रकतरकत रकत रकत र कतरकत रकत रकत कररक रकत रकत कररकत रकत रकतरकतरक रक रक रकतकर र र ररतर तरत रकतरकत रकतरररकरकरकत रकत रकत रकत

By JagranEdited By: Published: Mon, 21 Oct 2019 10:48 PM (IST)Updated: Mon, 21 Oct 2019 10:48 PM (IST)
फोरलेन बाईपास निर्माण में लगे मजदूरों की झोली खाली
फोरलेन बाईपास निर्माण में लगे मजदूरों की झोली खाली

बिजनौर, जेएनएन। फोरलेन बाईपास मार्ग निर्माण से जुड़ी इकाई के ढुलमुल रवैये और किसानों-मजदूरों, वाहन स्वामियों आदि को भुगतान नहीं किए जाने से गुस्साए लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण खंड के परियोजना निदेशक से मिलकर नाराजगी व्यक्त की।

loksabha election banner

भाकियू नेता बाबूराम तोमर, ध्यान सिंह, राजेश सिंह, सुदर्शन सिंह के नेतृत्व क्षेत्र के कई किसान-मजदूर और वाहन स्वामी सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के परियोजना निदेशक से मिले। प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि फोरलेन बाईपास मार्ग निर्माण में जुटी आरसीसी इंफ्रावेंचर्स कंपनी द्वारा जिन किसानों की जमीन किराए पर लेकर प्लांट लगाया है, उसका किराया नहीं दिया जा रहा है। प्लांट पर काम करने वाले मजदूरों को पारिश्रमिक और प्लांट पर वाहनों को लगाने वालों को वाहनों का किराया और पारिश्रमिक नहीं दिया जा रहा है। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि दीपावली पर्व काफी नजदीक है। ऐसे में आरसीसी कंपनी से जुड़ा किसान-मजदूर वर्ग धनाभाव में परेशान है।

वहीं प्रतिनिधमंडल ने कहा कि गुनियापुर और अकबराबाद में मुख्य चौराहे हैं। यहां सड़क के दोनों ओर बाजार है और गांव बसे हैं। इसके बावजूद फोरलेन बाईपास में अंडरपास न देकर क्षेत्रीय ग्रामीणों और किसानों के साथ अन्याय किया गया है। प्रतिनिधिमंडल ने स्पष्ट किया कि अंडरपास नहीं बनाए गए तो फोरलेन मार्ग निर्माण नहीं होने दिया जाएगा। लोगों का कहना था कि मार्ग निर्माण के मानकों को नजरअंदाज किया जा रहा है। बलराम सिंह, कामेंद्र सिंह, मोहम्मद हनीफ ने कहा कि मार्ग पर धूल भरा वातावरण होने से लोग बीमार हो रहे हैं और हादसे की आशंका भी काफी बढ़ गई है। परियोजना निदेशक ने कार्य में अपेक्षित सुधार का आश्वासन दिया। कंपनी के गेट पर ताला डाला

भुगतान नहीं मिलने से परेशान लोगों ने गांव बाजोपुर क्षेत्र में स्थित कंपनी के प्लांट के मुख्य गेट पर ताला डाल दिया। हंगामा कर नाराजगी व्यक्त करते हुए लोगों ने बताया कि कंपनी द्वारा जब तक उन्हें भुगतान नहीं किया जाता, वे प्लांट पर लगा ताला नहीं खुलने देंगे। प्रदर्शनकारियों में राजेंद्र, कृपाल, राम सिंह, भोपाल सिंह, मनोज कुमार, राम सिंह, अशोक कुमार, महेंद्र सिंह, कल्याण सिंह, विनीत कुमार, मोहित कुमार, सौपाल सिंह, रविद्र सिंह, नरपाल सिंह सहित कई ग्रामीण शामिल रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.