Move to Jagran APP

स्कूल के आंगन में मौत का खतरा

सरकारी शिक्षा का जिक्र आते ही समस्याएं साए की तरह आगे खड़ी हो जाती है। जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे नौनिहाल एक ऐसी मुसीबत झेल रहे हैं जो कभी भी मौत की चपेट में ले सकती है।

By JagranEdited By: Published: Thu, 25 Jul 2019 10:49 PM (IST)Updated: Fri, 26 Jul 2019 06:24 AM (IST)
स्कूल के आंगन में मौत का खतरा
स्कूल के आंगन में मौत का खतरा

स्कूल के आंगन में मौत का खतरा बिजनौर, जेएनएन। सरकारी शिक्षा का जिक्र आते ही समस्याएं साए की तरह आगे खड़ी हो जाती है। जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे नौनिहाल एक ऐसी मुसीबत झेल रहे हैं, जो कभी भी मौत की चपेट में ले सकती है। करीब 121 प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों पर बिजली की लाइनें मौत बनकर दौड़ रही है। इनमे से कई विद्यालयों की बिल्डिग के ऊपर से एलटी व एचटी लाइन के तार गुजर रहे है, तो कुछ विद्यालयों के प्रांगण से लाइन होकर गुजर रही है। बेसिक शिक्षा विभाग ने भी हाल ही में ऐसे स्कूलों का सर्वे कराया है, जिसमें यह सामने आया है। अक्सर स्कूलों पर तार टूटने से खलबली मचती है। इसके बाद भी सिस्टम नौनिहालों को सुरक्षा को कोई ठोस कदम उठाने की तैयार नहीं हैं। मंडावर क्षेत्र के ग्राम रतनपुर रियाया के प्राथमिक विद्यालय के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। यहीं नहीं विद्यालय की बाउंड्री के पास ट्रांसफार्मर भी रखा है। जासं, चांदपुर : क्षेत्र कई परिषदीय विद्यालयों की बिल्डिग व मैदान के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन कभी भी बच्चों पर आफत बनकर टूट सकती है। आए दिन अधिकारी स्कूलों में निरीक्षण को आते-जाते है, लेकिन उन्हें यह लाइन दिखाई नहीं देती है। धनौरा रोड पर गांव दरबाड़ा में एक ही परिसर में प्राथमिक व जूनियर स्कूल है। स्कूल के मैदान के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। जो कभी भी बड़े हादसे का सबब बन सकती है। शिवालाकलां क्षेत्र के गांव चुखेड़ी स्थित प्राथमिक विद्यालय भी इसकी बानगी बना हुआ है। यहां भी वर्षों से विद्युत लाइन बच्चों पर मौत की तरह मंडरा रही है। लेकिन, सुध लेने वाला कोई नहीं है। भवानीपुर गद्दो स्थित प्राथमिक विद्यालय के भवन के ठीक ऊपर से ही बिजली की लाइन गुजर रही है। कई बार तार टूटकर बिल्डिग पर भी गिर चुका है। गनीमत यह रहती है कि कोई बड़ा हादसा नहीं होता। उधर, राजा का ताजपुर के मुजाहिदपुर गांव में प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक दोनों विद्यालय एक ही परिसर में स्थित है। जिसमें लगभग 150 सौ अधिक बच्चे शिक्षा लेते हैं। स्कूल के ऊपर से हाईटेंशन लाइन हर पल शिक्षक व बच्चों के ऊपर मौत का साया बनी हुई है। जासं, धामपुर : स्योहारा, धामपुर, नहटौर, अफजलगढ़ और रेहड़ आदि में कई स्थानों पर स्कूल प्रबंधन और आम जनता इन तारों को हटवाने के लिए लंबे समय से प्रयासरत हैं, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। धामपुर क्षेत्र में गांव बसेड़ा, जित्तनपुर और अन्य स्थानों पर कुछ स्कूल हैं जहां से स्कूल के ठीक ऊपर विद्युत लाइन गुजर रही है। अफजलगढ़ के ग्राम भज्जावाला के प्राथमिक विद्यालय के ऊपर से भी हाईटेंशन तार गुजर रहा है। इसके अलावा रेहड़ में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कल्लूवाला से ऊपर से भी विद्युत तार गुजर रहे हैं। इस बारे में ग्राम प्रधान सहित स्कूल प्रबंधन ऊर्जा मंत्री से लेकर स्थानीय स्तर पर समाधान दिवस आदि में भी कई बार शिकायत कर चुके हैं। खंड शिक्षा अधिकारी योगेश पाल का कहना है कि इस संबंध में किसी स्कूल की ओर से शिकायत नहीं आई है। यह गंभीर मामला है, शिकायत आने पर संबंधित विभाग को अवगत करा कर समस्या को दूर करने का प्रयास किया जाएगा।

loksabha election banner

संस, किरतपुर : ब्लॉक के ग्राम बढ़ापुर में प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजीव कुमार ने बताया कि बिजली के तार विद्यालय के भवन के ऊपर से गुजर रहे हैं। इसके अलावा ग्राम लालापुर के प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापक पूजा सक्सेना, ग्राम भरेकी के प्रधानाध्यापक नरेश एवं ग्राम हामिदपुर माखन के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रशांत दुबे ने बताया कि उनके विद्यालयों के ऊपर से भी बिजली के तार जा रहे हैं। जिससे हर समय खतरा बना रहता हैं। बीईओ शिवकुमार ने बताया कि स्थिति से अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। संसू, हीमपुर दीपा : क्षेत्र के ग्राम टूंगरी, छाछरी टीप, सब्दलपुर, रेहरा, उलेढ़ा समेत कई प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के ऊपर से बिजली लाइन गुजर रही है। प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक विद्यालय टूंगरी के प्रांगण में लाइन पिछले 10 वर्षों से खिची हुई है। यहां तीन बार बिजली के फाल्ट होने से तार टूटने के कारण शिक्षारत बच्चें बाल-बाल बचे हैं। ग्राम प्रधान चरण सिंह छिल्लर एवं खंड शिक्षा अधिकारी विश्वास कुमार जलीलपुर ने संयुक्त रूप से बताया कि उन्होंने विभागीय उच्च अधिकारियों व बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता चांदपुर को कई बार लिखित रूप से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन स्थिति जस की तस है। छाछरी टीप के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में भी हाईटेंशन एवं 35000 वोल्टेज की बिजली शक्ति की लाइन उतरी हुई है। पिछले दो सप्ताह पूर्व यहां अवकाश के समय फाल्ट होने से तार टूटने के कारण विद्यालय में करंट फैल गया था। संसू, नगीना : नगीना तहसील के अंतर्गत आने वाली विकास क्षेत्र कोतवाली में कुल 17 न्याय पंचायत है। सभी न्याय पंचायतों के मिलाकर कुल 322 प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय है, जिनमें 229 प्राथमिक विद्यालय व 93 पूर्व माध्यमिक विद्यालय शामिल। कोतवाली विकास क्षेत्र के 14 प्राथमिक विद्यालयों व 10 पूर्व माध्यमिक विद्यालयों समेत कुल 24 विद्यालय के ऊपर से हाईटेंशन विद्युत लाइन गुजर रही है, जिनमें से कुछ के विद्युत तार बहुत ही जर्जर स्थिति में है। उधर खण्ड शिक्षाधिकारी देशराज वत्स ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय मो. पुर त्रिलोक, प्राथमिक विद्यालय रावलहेड़ी, प्राथमिक विद्यालय नूरपुर अरब, पू.मा. विद्यालय हरवंशपुर धारम के भवनों व मैदान के ऊपर से विद्युत हाईटेंशन लाइन के तार गुजर रहे है। जिसकी सूचना उच्चाधिकारियों को उपलब्ध करा दी गई है। संसू, बढ़ापुर : ग्राम नूरपुर अरब में उच्च प्राथमिक विद्यालय के भवन के ऊपर से होकर गुजर रही हाईटेंशन विद्युत लाइन से विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के ऊपर खतरा मंडरा रहा हैं। ग्राम प्रधान नसीम अहमद ने बताया कि उच्च प्राथमिक विद्यालय के भवन के ऊपर से होकर गुजर रही विद्युत लाइन के तार जर्जर अवस्था में है। आए दिन विद्युत लाइन से चिगारियां निकलती रहती है। विद्युत लाइन को हटाने के लिए लिखित में शिकायत नगीना एसडीओ से भी की गई थी, लेकिन किसी भी अधिकारी ने इस और ध्यान नहीं दिया है। बढ़ापुर अवर अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि विद्युत लाइन को हटाने की शिकायत मिली थी। विद्युत लाइन का मुआयना भी किया गया था। विद्युत विभाग की ओर से स्टीमेट बनाकर विद्युत लाइन को हटाने को कहा गया था, जिसकी जिम्मेदारी गांव के किसी भी जिम्मेदार व्यक्ति ने नहीं ली। जिस कारण विद्युत लाइन प्राथमिक विद्यालय के ऊपर से नहीं हट पाई है। जासं, नजीबाबाद : क्षेत्र के गांव शेखपुरगढ़ू, रायपुर खास, शेरपुरअभि, अकबरपुर चौगांवा, जोगीरम्पुरी, किशनपुर, मुरशदपुर, जहानाबाद स्थित प्राथमिक विद्यालय एवं गांव लालपुरमान, जहानाबाद व अकबरपुर चौगांवा स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के भवन के ऊपर से उच्च क्षमता की विद्युत लाइनें गुजर रही हैं। इसके अलावा हरिद्वार मार्ग पर राहतपुर खुर्द में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के ऊपर से भी विद्युत लाइन गुजर रही है। संबंधित स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं का कहना है कि विद्युत लाइनों से उत्पन्न खतरों और संभावित घटनाओं से अवगत कराया जा चुका है। उधर बीइओ इश्कलाल ने बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद के परियोजना निदेशक ने ऐसे स्कूलों की सूची मांगी गई है, जिनके ऊपर से उच्च क्षमता की विद्युत लाइनें गुजर रही हो। सूची तैयार कर भेजी जा रही है। व्यवस्था में जल्द सुधार की उम्मीद है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.