Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Bijnaur News : गुलदार ने गोवंश को हमला कर मार डाला, दहशत में ग्रामीण- वन विभाग का दावा- जल्द पकड़ लेंगे

ग्रामीणों ने बताया कि खेत में गुलदार कई दिनों से घूमता दिखाई दे रहा है। गुलदार ग्राम अथाई निवासी विक्रम सिंह के पालतू कुत्ते तथा ग्राम बहटोला में घूमने वाले दो कुत्तों को उठाकर ले गया था। बहटोला गांव में चल रही कृष्ण लीला के दौरान गुलदार को देखकर ग्रामीणों में भगदड़ मच गई थी। वहीं गांव के लोग दहशत में हैं।

By Sachin Sharma Edited By: Mohammed Ammar Updated: Tue, 03 Sep 2024 10:49 PM (IST)
Hero Image
गुलदार ने गोवंश को हमला कर मार डाला, दहशत में ग्रामीण (प्रतीकात्मक तस्वीर)

संवाद सूत्र,जागरण बास्टा। ग्राम हुसैनपुर खासा के जंगल में घूमने वाले बेसहारा गोवंश पर गुलदार ने हमला कर उसे मार डाला। ग्रामीणों ने वन विभाग अधिकारियों से पिंजरा लगवाने की मांग की हैं। ग्राम हुसैनपुर खासा के पास बने मंदिर के निकट जंगल में मंगलवार की सुबह गुलदार ने बेसहारा गोवंश को मार डाला। गोवंश का अधखाया शव देख ग्रामीणों के होश उड़ गये।

ग्रामीणों ने बताया कि खेत में गुलदार कई दिनों से घूमता दिखाई दे रहा है। गुलदार ग्राम अथाई निवासी विक्रम सिंह के पालतू कुत्ते तथा ग्राम बहटोला में घूमने वाले दो कुत्तों को उठाकर ले गया था। बहटोला गांव में चल रही कृष्ण लीला के दौरान गुलदार को देखकर ग्रामीणों में भगदड़ मच गई थी। ग्रामीणों ने वन विभाग अधिकारियों से गुलदार पकड़ने के लिए पिंजरा लगवाने की मांग की हैं।