Move to Jagran APP

अटल बिहारी को था बिजनौर से गहरा लगाव

जेएनएन बिजनौर। भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का बिजनौर से गहरा ल

By JagranEdited By: Published: Thu, 24 Dec 2020 11:10 PM (IST)Updated: Thu, 24 Dec 2020 11:10 PM (IST)
अटल बिहारी को था बिजनौर से गहरा लगाव
अटल बिहारी को था बिजनौर से गहरा लगाव

जेएनएन, बिजनौर। भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का बिजनौर से गहरा लगाव था। वर्ष 1975 से लेकर 2002 तक हुई चुनावी सभाओं में शिरकत की। वाजपेयी ने वर्ष 1996 में विधि सलाहकार अतुल गुप्ता के आवास पर भोजन किया था। अतुल का कहना है कि उनके मामा डा. आत्माराम गुप्ता और अटल बिहारी वाजपेयी आपस में गहरे दोस्त थे। इसी वजह से उनके दिल्ली प्रवास के दौरान अटल बिहारी वाजपेयी से घनिष्ठता हो गई थी।

loksabha election banner

भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी ने वाजपेयी वर्ष 1975 में किरतपुर में हुई जनसभा का संबोधित किया था। 1991 में हुए चुनाव में अटल बिहारी वाजपेयी ने बिजनौर के रामलीला मैदान में हुई जनसभा को संबोधित किया। इस सभा में पूर्व एमएलसी बाबू जयसिंह ने भाजपा ज्वाइन की थी। इस जनसभा में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह भी मौजूद थे। वहीं उन्होंने नूरपुर एवं धामपुर में राजेंद्र सिंह और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान के समर्थन में रैली को संबोधित किया था। वर्ष 1996 में रामलीला मैदान में पूर्व सांसद मंगलराम प्रेमी के समर्थन में हुई जनसभा के दौरान अटल बिहारी वाजपेयी को थैली भेंट की गई थी, जिसे उन्होंने चुनाव खर्च में इस्तेमाल करने के लिए वापस कर दी है। इस जनसभा के बाद अटल बिहारी वाजपेयी ने मुख्य डाकघर के निकट स्थित विधि सलाहकार अतुल गुप्ता के आवास पर भोजन किया और यहीं पत्रकारों से रूबरू हुए थे। अतुल गुप्ता बताते हैं कि 1999 में अटल बिहारी वाजपेयी ने वर्धमान कालेज में पूर्व सांसद शीशराम सिंह रवि के समर्थन में हुई जनसभा को संबोधित किया था और रात्रि विश्राम के बाद चांदपुर के लिए रवाना हुए थे। साल 2002 में प्रधानमंत्री पद पर आसीन होने के बाद अटल बिहारी वाजपेयी ने वर्धमान कालेज में हुई जनसभा को संबोधित किया था। इन सभाओं में श्री वाजपेयी के चुटीले व्यंगों ने लोगों को उनका दीवाना बना रखा था। उधर, शेरकोट निवासी संजय गहलौत ने बताया कि उनके ताऊ ठाकुर थम्मन सिंह गहलौत जनसंघ के टिकट पर अफजलगढ़ से विधायक निर्वाचित हुए थे। ठाकुर थम्मन सिंह के बुलावे पर अटल बिहारी वाजपेयी ने नूरपुर में हुई सभा को संबोधित करने के साथ-साथ शेरकोट क्षेत्र में डा. मुरली मनोहर जोशी के साथ चुनाव प्रचार किया था। शिक्षकों ने विधायक को ज्ञापन सौंपा

जेएनएन, बिजनौर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के आह्वान पर शिक्षकों ने विभिन्न मांगों से संबंधित ज्ञापन विधायक को सौंपा। ज्ञापन सौंपते हुए उन्होंने विभिन्न मांगों को उठाया और सरकार से जल्द जल्द मांगों को पूरा करने पर जोर दिया।

गुरुवार को जिलामंत्री रविद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में शिक्षकगण विवेक नगर स्थित विधायक कमलेश सैनी के आवास पर एकत्र हुए। यहां पर उन्होंने विधायक को सरकार के नाम प्रेषित ज्ञापन सौंपते हुए मांग विभिन्न मांग उठाई। कहा कि पुरानी पेंशन ही वृद्धावस्था का समुचित जीवन स्तर बनाए रखने का माध्यम है। वहीं पुरानी पेंशन सरकार बहाल करे, वित्तविहीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को भी समान कार्य के लिए समान वेतन के सिद्धांत पर वेतन एवं समानता के आधार पर सेवा शर्तें लागू की जाए। मांग की है कि महंगाई भत्ते को पूर्ववत बनाए रखा जाए। विनियमितीकरण से वंचित तदर्थ शिक्षकों को विनियमित किया जाए। शिक्षकों के स्थानांतरण की प्रक्रिया सरल की जाए। सामूहिक बीमा जो 2014 से बंद कर दिया गया है, उसे पुन: प्रारंभ किया जाए। इस अवसर पर हंसराज सिंह, कुमार सामर्थ, अमित सिघल, पुनीत कुमार, अनिल कुमार, अवनीश भटनागर, प्रेमपाल सिंह, साजिद हुसैन, अनुपम सचदेवा, दीपक त्यागी, विनय शर्मा आदि उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.