Move to Jagran APP

पेदी सादात से निकाला गया जुलूसे अलम

माह-ए-मोहर्रम की सातवीं तारीख को ग्राम पेदी सादात से जुलूसे अलम निकाला गया। इस दौरान सोगवारों ने मातम किया।

By JagranEdited By: Published: Tue, 18 Sep 2018 11:09 PM (IST)Updated: Tue, 18 Sep 2018 11:09 PM (IST)
पेदी सादात से निकाला गया जुलूसे अलम
पेदी सादात से निकाला गया जुलूसे अलम

बिजनौर: माह-ए-मोहर्रम की सातवीं तारीख को ग्राम पेदी सादात से जुलूसे अलम निकाला गया। अब्बासिया जुलूस के मोहल्ला बुखारा स्थित इमाम बाड़े पहुंचने पर नम आंखों से खैरमकदम किया गया।

loksabha election banner

जुलूस के इमाम बाड़े पहुंचने पर मजलिस का आयोजन किया गया। मजलिस में मौलाना रिवायत हुसैन ने कहा कि इस्लाम अमन मोहब्बत का पैगाम देता है। चाहे वह किसी भी धर्म का क्यों न हो। इस्लाम में नफरत की कोई गुंजाइश नहीं है। मरसिया ख्वानी वकार हैदर ने की। नोहा ख्वानी शीश व सरूर ने की। इसके उपरांत अली नवाब के आवास पर मजलिस का आयोजन किया गया। जिसमें मौलाना जमानत अब्बास ने खिताब किया। मजलिस में जैगम अब्बास, गमख्वार हुसैन, कामरान जैदी, मेहंदी जैदी, वजीर अब्बास एवं मंजूर हुसैन आदि मौजूद रहे।

शिविर में किया 21 यूनिट रक्तदान

इमाम हुसैन की शहादत की याद में मंगलवार को मोहल्ला बुखारा स्थित इमाम बाड़े में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी 21 यूनिट रक्तदान किया। रक्तदाताओं का कहना था कि इमाम हुसैन ने हमेशा मोहब्बत का पैगाम दिया। यही कारण है कि दूसरों की जान बचाने को रक्तदान किया है। रक्तदाताओं में शरफयाब मेहंदी, अहसन नवाब, शाहनवाज, आशु, हसन सज्जाद, समीन जैदी, कोमलल, हसन मियां, नगमा जैदी, शकीला, असद मेहंदी, सलतनत, आलिया, अमीर आजम, मोहम्मद साजिद, मोहम्मद एबाद, रुही नकवी, जूरी रजा, असकरी जैदी, अरशी एवं अली इमाम आदि शामिल रहे।

कोतवाली में निकाला अलम का जुलूस

संसू, कोतवाली देहात : कस्बा कोतवाली देहात में इमामबाड़े से जुलूसे अलम निकाला गया। मजलिस में मेरठ से आये मौलाना अली जवाद ने कहा कि इस्लाम शांति का मजहब है कर्बला में हजरत इमाम हुसैन अ.स. ने अल्लाह की राह में जो कुर्बानी पेश की वह मजलूमों एवं मुफलिसों को ताकत व कुव्वत प्रदान करती है। मजलिस में कर्बला वालों के मसायब सुनकर उपस्थित जन समूह रोने लगा। जुलूस में अंजुमन ब़का ए हुसैनियत का दस्ता नौहा एवं मातम करते चल रहा था। जुलूस अपने निर्धारित मार्गो से होता हुआ इमामबारगाह में पहुंचकर सम्पन्न हुआ। जुलूस को सकुशल सम्पन्न कराने में मोहम्मद हैदर,, सोहेल वकार जॉन असलम जैदी हैदर, नवाब हैदर,अनवार हैदर ने सहयोग किया। जुलूस में स्वच्छ भारत अभियान के तहत लाइफ लाइन वेलफेयर समिति की तरफ से शोएब और अ•ाीम की टीम जुलूस को साफ़ रखने का संदेश दे रही थी। जुलूस में रवीश अब्बास ना•ा नौनिहाल वजाहत आदि नोहाख्वानी की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.