बिजनौर, जागरण संवाददाता। Bijnor News बिजनौर में एक मां ने गुस्से में आकर अपनी एक डेढ़ साल की बच्ची की कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी। बिजनौर के पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने कहा कि 'बच्चे के पिता अंकित सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी बेटी की शनिवार को रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। हमने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जिसमें खुलासा हुआ। उन्होंने कहा कि संदेह के आधार पर बच्चे की मां शिवानी रानी को हिरासत में ले लिया गया और पूछताछ में उसने जुर्म कबूल कर लिया।
पुलिस ने महिला को जेल भेजा
यहां मंडावली ग्राम के औरंगपुर भिक्कू उर्फ नारायणपुर रतन में डेढ़ वर्षीय बालिका की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने के मामले में पुलिस ने आरोपित मां को गिरफ्तार कर न्यायालय हिरासत में जेल भेजा है। पति ने पत्नी पर पुत्री की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया था। मंडावली थाना क्षेत्र के ग्राम औरंगपुर भिक्कू उर्फ नारायणपुर रतन निवासी अंकित कुमार पुत्र शिवराज सिंह की डेढ़ वर्षीय पुत्री दृष्टि की दो दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।
पति से होता था झगड़ा
पुलिस ने दृष्टि के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और शनिवार को स्वजन ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया। अंकित ने पत्नी शिवानी पर पुत्री की हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी थी। जिसमें उसने बताया कि कुछ दिन पहले पत्नी की जिद पर उसने उसे एक कैंटीन खुलवाई थी। लेकिन किसी कारणों से कैंटीन को बंद कर दिया। जिसे लेकर वह अक्सर उससे और स्वजन से झगड़ा करती थी।
गुस्से में आकर की थी बेटी की हत्या
कैंटीन को पुन: खोलने को मना करने पर उसने गुस्से में आकर पुत्री का गला दबाकर हत्या कर दी। घटना के वक्त घर पर पत्नी शिवानी व पुत्री दृष्टि अकेले थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने आरोपित शिवानी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।