कटिहार गैंग के सरगना समेत दो इनामी बदमाश गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच और गोपीगंज कोतवाली पुलिस ने शनिवार को 15 हजार के इनामी व कटिहार गैंग (बिहार) के सरगना सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। सूरज यादव गैड़बाड़ी थाना कोहड़ा कटिहार के पास से तमंचा और दो कारतूस के अलावा 19500 रुपये बरामद हुए।