भदोही के बाजार सलावत खां मोहल्ले में एक विवाहिता का शव घर में पंखे से लटका मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतका की मां ने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने इस मामले में पति जेठ दीपक और सास-ससुर को हिरासत में लिया है।
संवाद सहयोगी, भदोही। कोतवाली क्षेत्र के बाजार सलावत खां (छितनी तालाब) मोहल्ले में मंगलवार की सुबह विवाहिता गंगा देवी 26 का शव घर में पंखे से लटका मिला। स्वजन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। जानकारी पर गंगा के मायके वाले भी पहुंच गए। उनकी तहरीर पर ससुराल पक्ष के चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
संतोष धीवर का परिवार सोमवार की रात भोजनादि के बाद सोया हुआ था। रात में किसी बात को लेकर संतोष व गंगा में कहासुनी हो गई। नाराज होकर गंगा दूसरे कमरे में चली गई और अंदर से कमरा बंद कर लिया। परिवार वालों ने समझा वह सो गई हो गई। मंगलवार की सुबह आठ बजे तक उसका कमरा नहीं खुला तो परिवार के लोग परेशान हो गए, दरवाजा पीटने लगे लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आ रही थी।
खिड़की से झांककर देखा तो उसका शव पंखे से लटका था। स्वजन दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे और उसे उठाने लगे लेकिन उसकी मौत हाे चुकी थी। परिवारवालों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे एसएचओ अश्विनी त्रिपाठी, सीओ अजय चौहान, नायब तहसीलदार प्रतीक्षा मौर्या ने शव को नीचे उतरवारा और कब्जे में लिया वहीं उनके स्वजन को सूचना दी।
गंगा के मामा नईबाजार में रहते हैं, सूचना पाकर वह आ गए और उन्होंने गंगा मां को खबर दी। रोते बिलखते देवराही, सरईयां फूलपुर वाराणसी से उसकी मां तारा देवी भी पहुंच गई। मृतका की मां ने तहरीर में कहा बेटी का विवाह साल वर्ष पूर्व हुआ था। ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित कर रहे थे। इससे उसकी बेटी ने फांसी लगा ली। पुलिस ने पति संतोष कुमार, जेठ रिंकू, दीपक कुमार, ससुर महेंद्र धीवर व सास सुगरा देवी को हिरासत में ले लिया है। मृतका की दो बेटियां हैं। एक बेटी की उम्र लगभग तीन तो दूसरी बेटी अभी एक वर्ष की है।
तालाब किनारे मृतक वृद्ध की हुई पहचान
संवाद सहयोगी, भदोही। कोतवाली क्षेत्र के कुकरौठी गांव में सोमवार को मिले शव की पहचान वाराणसी के कपसेठी थाना के कुसौढ़ा गांव के सुभाष के रूप में हुई। इंटरनेट मीडिया के जरिए स्वजन कोतवाली पहुंचे और शव की शिनाख्त की। उन्होंने बताया कि वह मंदबुद्धि के थे, भटक कर आ गए। उन्हें मिर्गी की समस्या थी। उनका शव तालाब में औंधे मुंह पड़ा था। पोस्टमार्टम के बाद स्वजन ने अंतिम संस्कार कर दिया।