Move to Jagran APP

भदोही में पूजा पंडाल में लगी आग : अस्पताल में नहीं थे चिकित्सक, झुलसे लोगों को इधर-उधर लेकर दौड़ते रहे ग्रामीण

पूजा पंडाल में आग लगते ही अफरा तफरी मच गई। सीएचसी औराई में मात्र दो ही चिकित्सक थे। इससे स्थानीय लोग उन्हें लेकर आसपास के अस्पतालों में लेकर दौड़ पड़े। झुलसे लोगों की स्थिति इतनी खराब थी कि प्राइवेट अस्पतालों के चिकित्सक भी देखकर दहल गए।

By Jagran NewsEdited By: Saurabh ChakravartyPublished: Sun, 02 Oct 2022 11:47 PM (IST)Updated: Mon, 03 Oct 2022 12:52 AM (IST)
भदोही में पूजा पंडाल में लगी आग : अस्पताल में नहीं थे चिकित्सक, झुलसे लोगों को इधर-उधर लेकर दौड़ते रहे ग्रामीण
भदोही के पूजा पंडाल में लगी आग के बाद झलसे लोगों को बीएचयू अस्‍पताल लाया गया।

जागरण संवाददाता, भदोही : पूजा पंडाल में आग लगते ही अफरा तफरी मच गई। सीएचसी औराई में मात्र दो ही चिकित्सक थे। इससे स्थानीय लोग उन्हें लेकर आसपास के अस्पतालों में लेकर दौड़ पड़े। झुलसे लोगों की स्थिति इतनी खराब थी कि प्राइवेट अस्पतालों के चिकित्सक भी देखकर दहल गए।

loksabha election banner

हालांकि ग्रामीणों के दवाब में चिकित्सकों ने इलाज किया लेकिन गंभीर लोगों को जैसे ही रेफर किया गया उनकी संख्या 35 हो गई। उधर घटना की जानकारी मिलते ही औराई अस्पताल की तीन, गोपीगंज और ज्ञानपुर जिला अस्पताल की छह एंबुलेंस औराई पहुंच गईं। ट्रांमा सेंटर के लिए तीन एंबुलेंस से झुलसे लोगों को भेजा गया जबकि अन्य को जिला अस्पताल।

डीएम ने ट्रामा सेंटर अधीक्षक से की बात

औराई सीएचसी, सूर्या ट्रामा सेंटर, आनंद नर्सिंग होम, जिला अस्पताल से रेफर 20 से अधिक झुलसे लोगों को ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। झुलसे लोगों की संख्या अधिक होने के कारण डीएम ने ट्रामा सेंटर अधीक्षक और करीबचौरा अस्पताल अधीक्षक से बात कर वहां बेड सुरक्षित कराए हैं। डीएम गौरांग राठी ने कहा कि दोनाें अस्पताल अधीक्षकों से बात की गई है। वहां झुलसे लोगों को भर्ती कराया गया है।

पुलिस नहीं देती ध्यान, मनमानी बन जाते पंडाल

नवरात्र के पूर्व वैसे तो जिला प्रशासन ने हर थानों में शांति समिति की बैठक कर जागरूकता कार्यक्रम चलाया लेकिन काफी पूजा समितियां ऐसी भी बन गईं जो एकदम नई थी। उन्होंने पंडाल लगा लिए लेकिन न उनके पास अनुमति थी न ही आग बुझाने के संयंत्र। सुरक्षा के भी कोई इंतजाम नहीं थे। पुलिस की स्थिति यह कि जिले भर में चार सौ से अधिक पूजा पंडालों की अनुमति नहीं है। पुलिस कर्मी इन समितियों तक जाते ही नहीं हैं। जाते भी हैं तो रौब झाड़कर चले आते है।

रात भर बजते हैं देवी गीत

गांवों में बनाए गए पंडालों में इतनी मनमानी होती है कि समिति अध्यक्ष व अन्य सदस्य रात्रि भर देवी गीत बजाते हैं। जबकि नियम यह कि रात्रि दस बजे के बाद तेज आवाज में कोई कार्यक्रम न हो। ग्रामीण इसकी शिकायत थानों पर करते भी हैं लेकिन पुलिस को इन सब कार्यों के लिए फुरसत ही नहीं है। नवयुवकों की इन्हीं हरकतों की वजह से पूरा गांव रात भर सो नहीं पाता है।

बिना अनुमति के लगाए गए पंडालों की जांच कराई जाएगी

बिना अनुमति के लगाए गए पंडालों की जांच कराई जाएगी। संबंधित थानों की भी जबावदेही तय होगी कि उन्होंने इसकी जांच क्यों नहीं की। हल्का दारोगा, थाना के इंजार्च से इनकी जांच कराकर ऐसी समितियों पर कार्रवाई होगी।

गौरांग राठी, जिलाधिकारी

यह भी पढ़ें : भदोही में पूजा पंडाल में आग : शाम को आरती के समय चालू था जनरेटर, तार में स्पार्किंग होते ही जलने लगे पर्दे

यह भी पढ़ें : भदोही के पूजा पंडाल में आग : ग्रीन कारिडोर बनाकर झुलसे 33 लोगों को पहुंचाया बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्‍पताल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.