भदोही, जागरण टीम: औराई दुर्गा पूजा पंडाल आग हादसे में पीड़ित परिवार व ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की। जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा और कहा कि काफी समय बीत गया लेकिन उन्हें सहायता नहीं मिली है।
नरथुआ औराई में अक्टूबर में आग हादसे में झुलसे 21 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ 10 से 15 दिन उपचार के बाद जिन लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। उनका इलाज अब भी चल रहा है। ऐसे में गरीब परिवारों के समक्ष उनके उपचार को लेकर समस्या खड़ी हो गई है।
रोज कमाने खाने वाले परिवार के लोग सही तरीके से इलाज नहीं कर पा रहे हैं। शासन प्रशासन उनकी समस्या को संज्ञान में लेकर आर्थिक सहायता दिलाएं। संध्या चौरसिया, श्रद्धा चौरसिया, सुशील कुमार मिश्र, देवनारायण पाल, उत्कर्ष पाल, रोशनी सोनी, मुस्कान सोनी, साक्षी भारतीय, रेखा देवी, काजल सरोज, गुलाबी सहित अन्य थे।