Move to Jagran APP

कोरोना से दो की मौत, 33 पॉजिटिव मिले

जिले में कोरोना वायरस अपनी रफ्तार बरकरार रखा है। मंगलवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर से जारी की गई 1150 की रिपोर्ट में 1117 निगेटिव जबकि 33 पॉजिटिव पाए गए। कोरोना से दो व्यक्तियों की मौत भी हो गई।

By JagranEdited By: Published: Tue, 22 Sep 2020 10:28 PM (IST)Updated: Tue, 22 Sep 2020 10:28 PM (IST)
कोरोना से दो की मौत, 33 पॉजिटिव मिले
कोरोना से दो की मौत, 33 पॉजिटिव मिले

बस्ती : जिले में कोरोना वायरस अपनी रफ्तार बरकरार रखा है। मंगलवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर से जारी की गई 1150 की रिपोर्ट में 1117 निगेटिव जबकि 33 पॉजिटिव पाए गए। कोरोना से दो व्यक्तियों की मौत भी हो गई। अब जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3314 हो गई है। कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 66 पहुंच गई है।

loksabha election banner

रसोहिया, चइयाबारी, रुधौली, धेनु गांवकला खुर्द, चोकरी, बनकटिया, बेलवाडाड़ी, महरीखांवा, मंगलबाजार, दरिया खां में एक-एक लोग पॉजिटिव मिले हैं। रौतापार में तीन लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। बड़ेवन पचपेड़िया, एक्षरवा कप्तानगंज, ओरीडीहा, चपिलाव, बटेला, सिसई पंडित, सीएचसी हर्रैया में दो कर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पॉलीटेक्निक चौराहा, बेलाड़ी नगर, परशुरामपुर में एक एजेंसी में दो कर्मी, रोडवेज, मरवटिया नचना में दो, दुधौरा, कालीकुंज बैरिहवा, बनकटी, वार्ड नंबर सात बभनान, बरगदवा स्थित एक हास्पिटल में एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिले हैं। अब तक जिले में 2843 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। सीएमओ डा. एके गुप्ता ने बताया कि 1264 लोगों की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। जो संक्रमित मिले हैं, उन्हें कोविड-19 अस्पताल में भेजा गया है। अब तक एक लाख पांच हजार 515 सैंपल लिए जा चुके हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या 405 है। मंगलवार को 41 संक्रमितों ने कोरोना को हराया। नोडल अधिकारी नगरीय क्षेत्र डा. एके कुशवाहा के नेतृत्व में शहर के कई स्थलों पर एंटीजेन किट से कोरोना की जांच हुई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.