Move to Jagran APP

याद किए गए चाचा नेहरू,रंगारंग प्रस्तुतियों की बौछार

विद्यालयों में आयोजित हुए विविध कार्यक्रम

By JagranEdited By: Published: Thu, 14 Nov 2019 11:16 PM (IST)Updated: Sun, 17 Nov 2019 06:02 AM (IST)
याद किए गए चाचा नेहरू,रंगारंग प्रस्तुतियों की बौछार
याद किए गए चाचा नेहरू,रंगारंग प्रस्तुतियों की बौछार

बस्ती : देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिन गुरुवार को बाल दिवस के रूप में मनाया गया। स्कूलों में विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। रंगारंग प्रस्तुतियों की बौछार हुई। बच्चों के बीच विविध प्रतियोगिताएं भी कराई गई। लिटिल फ्लावर स्कूल मधुपुरम,गोपालपुर और लिटिल फ्लावर कांवेंट स्कूल सुरेंद्र नगर कटरा में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्रबंधक सुरेंद्र प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य मधुरानी सिंह ने चाचा नेहरू के जीवन पर प्रकाश डाला। आरसीसी पब्लिक स्कूल में प्रबंधक इं. शैलेष चौधरी ने बच्चों में मिष्ठान वितरित किया।

loksabha election banner

इंडियन पब्लिक स्कूल में प्रबंधक कैलाश नाथ दुबे ने बाल प्रदर्शनी का अवलोकन कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। जागरण पब्लिक स्कूल में बाल मेले का शुभारंभ विद्या पांडेय ने किया। जीवीएम कांवेंट स्कूल में प्रबंधक संतोष ने बच्चों के सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की सराहना की। दिल्ली पब्लिक जूनियर स्कूल पचपेड़िया में निदेशक अर्चना पांडेय,प्रबंधक अमर मणि पांडेय तथा प्रधानाचार्य डा.ऋतंभरा तिवारी ने बाल दिवस का महत्व बताया। इस मौके पर फुड एंड डांस पार्टी का लोगों ने खूब लुत्फ उठाया। सरला इंटरनेशन एकेडमी में प्रबंधक सुयश जायसवाल ने पं. नेहरू के चित्र पर पुष्पार्चन किया।

यूनिक साइंस एकेडमी में प्रबंधक संतोष व प्रधानाचार्य राजेश श्रीवास्तव ने बाल दिवस का महत्व बताया। डा.आरजीएस पब्लिक कांवेंट इंटर कालेज बेलाड़ी में समारोह आयोजित हुआ। हर्रैया के महूघाट स्थित कैलवरी आइडियल स्कूल में बच्चों द्वारा निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई। प्रधानाचार्य सुजाता मसीह ने बच्चों को पुरस्कृत किया।

पं.चतुर्भुज तिवारी इंटर कालेज, संतकबीर इंटर कालेज, प्रताप स्पो‌र्ट्स नर्सरी स्कूल पिकौरा सानी, अन्नपूर्णा इंटर कालेज मानपुर, महिला औद्योगिक इंटर कालेज बस्थनवा में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। परशुरामपुर क्षेत्र के मनोरमा इंटर कालेज अमारी, एसपी एजुकेशनल एकेडमी, प्रज्ञा शिशु विद्या मंदिर धरमूपुर, एडी एकेडमी धरमूपुर, आदर्श बाल शिक्षा निकेतन, साकेत पब्लिक स्कूल विशेषरगंज में बाल दिवस मनाया गया। कलवारी क्षेत्र के आरडी पब्लिक स्कूल, झिनकूलाल त्रिवेनी राम चौधरी इंटर कालेज, गुरूशरण पाल जनता इंटर कालेज गायघाट में कार्यक्रम आयोजित हुआ। रुधौली क्षेत्र के दीनबंधु महाविद्यालय तेनुआ, उमर हबीब सेवेन इस्काई एकेडमी मनिकचंद में बच्चों ने व्यंजनों का स्टाल लगाया। सल्टौआ क्षेत्र के मदन मोहन मालवीय शिक्षण संस्थान, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में बाल मेले का आयोजन हुआ। महसो के डा. आरडी गोस्वामी इंटर कालेज, ध्रुवचंद्र प्रहलाद कुमार इंटर कालेज में विविध प्रतियोगिताएं हुई। दुबौला क्षेत्र के एसजेपी इंटरनेशनल स्कूल, श्री गणेश विद्या मंदिर उमावि हरदी आदि विद्यालयों में रंगारंग कार्यक्रम हुए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.