Move to Jagran APP

वाल्टरगंज में आयोजित हुआ परुआ मेला, उमड़े श्रद्धालु

जगह-जगह हुआ मेले का आयोजन

By JagranEdited By: Published: Fri, 09 Nov 2018 10:41 PM (IST)Updated: Fri, 09 Nov 2018 10:41 PM (IST)
वाल्टरगंज में आयोजित हुआ परुआ मेला, उमड़े श्रद्धालु
वाल्टरगंज में आयोजित हुआ परुआ मेला, उमड़े श्रद्धालु

बस्ती: भानपुर: वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के वाल्टरगंज कस्बे में हनुमान जयंती के अवसर पर परुआ मेले का आयोजन किया गया। गुरुवार शाम कस्बे में स्थित हनुमानगढ़ी से श्रद्धालुओं द्वारा राम लक्ष्मण हनुमान व रावण की झांकी निकाली गई। तत्पश्चात बालाजी की आरती हुई। भगवान श्री कृष्ण के वेश में अयोध्या से आए कलाकार द्वारा घंटों नृत्य एवं रासलीला का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने रासलीला का आनंद लिया। अंत में प्रसाद का वितरण किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से वाल्टरगंज थानाध्यक्ष अनिल कुमार ¨सह जमे रहे। आयोजक रामसूरत चौधरी ,पप्पू गुप्ता, विनोद मोदनवाल, शिवम साहू ,शिव शंकर खंडेलवाल, दीनदयाल अग्रहरि, पंडित अनिल कुमार, मौजूद रहे। लाला गुड्डू अग्रहरि, आरएन साहनी, किसन, विकास राजभर ,रतन सोनी, एवं बिट्टू अग्रहरि, ¨सटू मोदनवाल ,राहुल पटवा, शुभम गुप्ता ,अजय प्रकाश मौजूद रहे।

prime article banner

-------------------------------

निहालदास कुटी पर लगा मेला

दुबौलिया,बस्ती: दुबौलिया थाना क्षेत्र के सिद्ध पीठ बाबा राम निहाल दास की कुटी उमरिया में मेले का आयोजन किया गया। यम द्वितीया पर यहां कई वर्षों से मेला लगता है। सरयू स्नान करने के बाद बाबा निहाल दास को प्रसाद चढ़ाकर मन्नत मांगी। मनोकामनाएं पूरी होने पर भी कुछ लोग यहां पर प्रसाद चढ़ाए। यहां अखाड़े पर पहलवान कुश्ती के दाव भी आजमाए। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ¨सह मौजूद रहे।

--------

ललियापार में मेला व दंगल का आयोजन

जासं.देइसांड़, बस्ती: बनकटी विकास खंड के ललियापारकुटी पर यम द्वितीया पर्व पर मेला और दंगल का आयोजन किया गया। दंगल का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रघुनाथ ¨सह , विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी अशोक पाल व बबलू तिवारी ने पहलवानों से हाथ मिलाकर किया। मंजीत यादव खलीलाबाद ने विवेक गौंड हैंसर को , इंद्रजीत यादव तेनुआ संतकबीरनगर ने शनि यादव गोरखपुर को,जुम्मन हैंसर ने सतपाल तेनुआ को, विशाल बैरनपुर ने शाबिर हैंसर को, सचिन तामेश्वरनाथ ने दुर्गेश गोरखपुर को ,चक्रेश बैरनपुर ने राम प्रवेश गोरखपुर को, दुर्गेश गोरखपुर ने राजन संतकबीरनगर को, अंगद यादव गोरखपुर ने जुम्मन हैंसर को, संजय यादव हैंसर ने इंद्रजीत खलीलाबाद को पटखनी दी ।

अजय कटया , मंदीप खलीलाबाद, अमन यादव गोरखपुर, स्कन्द यादव संतकबीरनगर, जगमोहन गोरखपुर, सतपाल संतकबीरनगर, गुड्डू हैंसर,सचिन तेनुआ की जोड़ियां बराबर रहीं । राम सुभगदास, अतुल शुक्ल, ¨पटू मिश्रा,रामनोकर शुक्ल,धर्मेंद्र चौहान, सियाराम शक्ल,ब्रम्हानंद शुक्ल, जय प्रकाश ¨सह , विनय उपाध्याय, सुड्डू पाल, मथुरा बाबा, सीबी शुक्ल , बब्लू दुबे मौजूद रहे। आयोजक हनुमान मंदिर के पुजारी बाबा प्रहलाद दास रहे जबकि रेफरी की भूमिका सूरज चौधरी, श्याम नारायण चौधरी व रामकरन यादव ने निभाई है।

----------------

भगवती जागरण में रात भर झूमे श्रद्धालु

जासं.सल्टौआ, भानपुर, बस्ती: नवयुवक कमेटी द्वारा मुरादपुर में लक्ष्मी पूजन के दौरान भवगती जागरण का आयोजन किया गया। जागरण में कलाकारों द्वारा प्रस्तुत भजनों पर श्रोता झूम उठे। कार्यक्रम का शुभारंभ राम सूरत मतवाला द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना से हुआ। इसके बाद ऐ भौजी मंदरि सजाई दा, अइहंय दुर्गा भवानी, निमिया के डाल, मइया तोहरे दुआरी जैसे भक्ति गीतों को श्रोताओं द्वारा खूब पसंद किए गए। आयोजक राधेश्याम चौधरी, ग्राम प्रधान राम निवास चौधरी, अष्टभुजा विश्वकर्मा, राकेश यादव, तुलसीराम, राजधर, रमेश कुमार, दिनेश कुमार चौधरी, आशुतोष पांडेय, राजेश कुमार पांडेय, राजेंद्र प्रसाद, राम कुमार, लालचंद चौधरी, राम लखन यादव, हृदयराम यादव, राम शंकर चौधरी, परशुराम चौधरी मौजूद रहे।

----------------

गोटवा में हुआ भगवती जागरण

जासं.गोटवा बाजार बस्ती: बस्ती फैजाबाद मार्ग पर गोटवा बाजार में लक्ष्मी प्रतिमा के समक्ष गुरुवार शाम को लखनऊ से आईं गायिका श्रद्धा ¨सह, गायक बंटीराज ,अतुल पांडेय ने एक से बढ़ कर एक भजन प्रस्तुत किए। भाजपा जिलाध्यक्ष पवन कसौधन मौजूद रहे। पूर्व छात्र अध्यक्ष आलोक पांडेय, अनिल जायसवाल, नीरज प्रजापति ,डा. पंकज दूबे ,घर्मेंद्र जायसवाल, प्रदीप ,शिव शंकर, विष्णु ,विनोद, मुरली , सुधीर, लवकुश, ¨पटू जायसवाल मौजूद रहे। मरहा सुदामा गंज, दोड़हूपुर, क्योटली, चितरगड़िया ,कोइलपुरा में लक्ष्मी पूजा का आयोजन किया गया। आयोजनकर्ता रोशन, राहुल, ओम प्रकाश, धर्म राज उर्फ झगंरू ,लल्लू यादव, बब्लू , सोनू यादव मौजूद रहे। दुबौली भटहा पर स्थापित हनुमान मंदिर पर मेले का आयोजन किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.