बस्ती, जागरण ऑनलाइन टीम। एसडीएम सदर शैलेश कुमार दुबे ने एक लेखपाल पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। एसडीएम का आरोप है कि लेखपाल ने उन्हें फोन पर धमकी दी और उनके साथ अभ्रदता की। वहीं पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।
कार्यालय के काम को लेकर किया था फोन
एसडीएम सदर की ओर से कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया है कि डीएम प्रियंका निरंजन के आदेशानुसार हर्रैया तहसील के राजस्व लेखपाल रविचंद्र श्रीवास्तव का स्थानांतरण बस्ती सदर तहसील में किया गया। लेखपाल की तैनाती हल्का नंबर 22 में करते हुए उस पद पर तैनात राजस्व लेखपाल राजेंद्र प्रसाद की तैनाती हल्का तीन में कर दिया गया।
इसके बाद भी जब चार्ज नहीं दिया गया तो एसडीएम की ओर से एक फरवरी को लेखपाल राजेंद्र प्रसाद को फोन किया गया। एसडीएम के अनुसार लेखपाल ने गलत भाषा का प्रयोग किया और उन्हें धमकी दी। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल शशांक शेखर राय ने बताया कि बस्ती सदर के के लेखपाल राजेंद्र प्रसाद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना सिविल लाइन चौकी प्रभारी एसआई दुर्गविजय सिंह को सौंपी गई है।