Move to Jagran APP

नारी सशक्तीकरण पर जोर, बेटियों की शिक्षा पर चर्चा

स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जनपद स्तरीय आशा सम्मेलन का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Published: Thu, 23 Aug 2018 10:44 PM (IST)Updated: Thu, 23 Aug 2018 10:44 PM (IST)
नारी सशक्तीकरण पर जोर, बेटियों की शिक्षा पर चर्चा
नारी सशक्तीकरण पर जोर, बेटियों की शिक्षा पर चर्चा

बस्ती : स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जनपद स्तरीय आशा सम्मेलन का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य कार्यक्रमों की सफलता और राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ आशा के जरिए गांव-गांव पहुंचने पर चर्चा हुई। नारी सशक्तीकरण पर जोर देते हुए अधिकारियों ने आशा कर्मियों के प्रति रवैया बदलने को कहा। कहा कि बिना इनके स्वास्थ्य कार्यक्रम आगे नहीं बढ़ सकता, इनके योगदान को कम नहीं समझा जाए। बेटियों की शिक्षा और सुरक्षा पर भी चर्चा की गई। बेहतर कार्य करने वाली 43 आशा कर्मियों और तीन आशा संगिनी को सम्मानित किया गया, जिलाधिकारी डा. राजशेखर ने आशा कर्मियों के पारिश्रमिक पर चर्चा की तथा उनका उत्साह बढ़ाया। डीएम ने मुख्यमंत्री की ओर से जारी पत्र पढ़कर सुनाया। टाउन क्लब में आयोजित कार्यक्रम में नेशनल हेल्थ कार्यक्रम को और मजबूत तरीके से गांव-गांव और लोगों तक पहुंचाने के लिए आशा कर्मियों को प्रेरित किया गया। गांव में अच्छा तालमेल बनाए रखने और बिना प्रलोभन के हर लाभार्थी को लाभ देने में मदद करें। आयुक्त अलका टंडन भटनागर ने आशा कर्मियों से कहा कि गांव में स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों तक पहुंचाने में आपका योगदान बड़ा है। उन्होंने निष्ठा से कार्य करने और बेटियों की शिक्षा एवं सुरक्षा की शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की सदस्य इंद्रवास ¨सह ने कहा कि आशा कर्मियों को जितना पारिश्रमिक मिलता है, उससे ज्यादा कार्य करती हैं। अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डा. रंगजी द्विवेदी ने कहा कि ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं की आशा कर्मी रीढ़ हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जेएलएम कुशवाहा ने बताया कि जनपद में 2304 आशा कर्मी हैं, इसमें से सम्मेलन में 1651 ने प्रतिभाग किया। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि राजेश पाल चौधरी, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पुष्कर मिश्र, डीपीआरओ शिवशंकर ¨सह, डीपीओ सावित्री देवी, जेडी स्वास्थ्य डा. सीके शाही, डा. राजकुमार, एसीएमओ डा. फखरेयार हुसैन, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीके वर्मा, सीएमएस कैली डा. सोमेश कुमार, एसआइसी जिला अस्पताल डा. ओपी ¨सह, आरबीएसके प्रबंधक मनीष मिश्र, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी एलके पांडेय, जिला कम्यूनिटी मोबाइलजर दुर्गेश मल्ल, डीपीएम राकेश पांडेय, यूनिसेफ प्रतिनिधि आलोक राय, डा. रुपेश हलदार, सीओ सदर आलोक ¨सह, विपिन श्रीवास्तव, रोहन धवन, सचिन चौरसिया, बीसीपीएम एसबी श्रीवास्तव, जन्मेजय उपाध्याय, हिमांशी श्रीवास्तव, अखिलेश त्रिपाठी, श्वेतांक ¨सह, स्वामीनाथ, सुजीत ¨सह, राघवेंद्र मणि, ज्योति, रोशनी, सर्वजीत, रामजीत मौजूद रहे।

prime article banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.